Chhattisgarh Shikshak Bharti 2025: छत्तीसगढ़ में पहली बार विशेष शिक्षकों की भर्ती, बीएड-डीएड पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका

Chhattisgarh Shikshak Bharti 2025

Chhattisgarh Shikshak Bharti 2025

रायपुर। Chhattisgarh Shikshak Bharti 2025: छत्तीसगढ़ में शिक्षण के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देख रहे बीएड और डीएड पास युवाओं के लिए खुशखबरी है। स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षक भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार राज्य में पहली बार दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए नियमित विशेष शिक्षकों (स्पेशल एजुकेटर) की सीधी भर्ती की जा रही है। यह पहल समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

100 पदों पर होगी भर्ती

उप संचालक लोक शिक्षण द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इस भर्ती के तहत कुल 100 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें से –

  • 50 पद प्राथमिक शालाओं के लिए

  • 30 पद उच्च प्राथमिक शालाओं के लिए

  • 20 पद उच्चतर माध्यमिक शालाओं के लिए
    निर्धारित किए गए हैं। सभी पद दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित रहेंगे।

आवेदन प्रक्रिया और विज्ञापन

भर्ती से संबंधित संक्षिप्त विज्ञापन स्कूल शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट eduportal.cg.nic.in पर जारी कर दिया गया है। विस्तृत विज्ञापन और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी भी जल्द ही पोर्टल पर उपलब्ध होगी।

पात्रता शर्तें

इस भर्ती में केवल वही अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने –

  • भारतीय पुनर्वास परिषद, नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड/डीएड (स्पेशल एजुकेशन) की डिग्री प्राप्त की हो।

  • जिनका पंजीयन भारतीय पुनर्वास परिषद में दर्ज हो।

युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

स्कूल शिक्षा विभाग का कहना है कि यह भर्ती दिव्यांग विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए की जा रही है। रक्षाबंधन से पहले यह नोटिफिकेशन उन अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है, जो लंबे समय से शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे थे।

Youthwings