Chhattisgarh Political News: कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी पर बीजेपी का वार, डिप्टी सीएम अरुण साव बोले – जनता ने भूपेश बघेल को दिखाया आईना

Chhattisgarh Political News

Chhattisgarh Political News

रायपुर | Chhattisgarh Political News: सत्या राजपूत – छत्तीसगढ़ में कांग्रेस द्वारा की गई आर्थिक नाकेबंदी पर भारतीय जनता पार्टी ने जोरदार पलटवार किया है। राजधानी रायपुर स्थित एकात्म परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उप मुख्यमंत्री अरुण साव और सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस की इस नाकेबंदी को पूरी तरह विफल बताते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ है।

कांग्रेस की नाकेबंदी पूरी तरह फ्लॉप – अरुण साव

डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी पूरी तरह से फ्लॉप शो साबित हुई है। जनता ने इस नाटक को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा, “आर्थिक अपराध के आरोपी के समर्थन में कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरी, इससे बड़ा दिवालियापन क्या हो सकता है? जिन पर 1000 करोड़ की हेराफेरी का आरोप है, उनके लिए पार्टी आंदोलन कर रही है।”

साव ने आगे कहा कि चैतन्य बघेल कांग्रेस का पदाधिकारी नहीं है, फिर भी पार्टी उसके समर्थन में खुलकर सामने आ गई है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब दूसरे नेता जेल गए थे, तब ऐसा कोई प्रदर्शन नहीं हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि “आर्थिक अपराध करने वाले ही अब आर्थिक नाकेबंदी कर रहे हैं। यह कांग्रेस की भ्रष्टाचार के पक्ष में खड़े होने की मानसिकता को दिखाता है।”

“बेटे के काम पर गर्व” वाले बयान पर साधा निशाना

अरुण साव ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उस बयान पर भी हमला बोला, जिसमें उन्होंने अपने बेटे पर गर्व जताया था। साव ने कहा, “कैसा गर्व? ईडी की प्रेस रिलीज़ में सारा सच सामने है। छत्तीसगढ़ की जनता ने इस ड्रामेबाज़ी को नकार दिया है और भूपेश बघेल को आईना दिखा दिया है।” उन्होंने कांग्रेस पर सत्ता के लिए अस्तित्व की लड़ाई लड़ने का आरोप भी लगाया।

बृजमोहन अग्रवाल का तीखा हमला – “ढकोसले की राजनीति कर रही है कांग्रेस”

रायपुर सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस के चक्काजाम को राजनीतिक ढकोसला करार दिया। उन्होंने कहा कि “जिन लोगों ने सत्ता में रहकर प्रदेश को लूटा, वही अब जब सच्चाई सामने आ रही है तो बौखलाहट में सड़क पर उतर आए हैं।” उन्होंने कांग्रेस सरकार पर कोयला, रेत, शराब, धान, डीएमएफ और लोहा जैसे कई क्षेत्रों में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।

“जो जैसा करेगा, वैसा भरेगा”

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, “जो जैसा करेगा, वैसा भरेगा। जनता का पैसा खाने वाले ज्यादा दिन तक बच नहीं सकते।” उन्होंने कांग्रेस को ‘भ्रष्टाचार की जननी’ बताते हुए कहा कि आज जब जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं, तो कांग्रेस उन्हें प्रभावित करने के लिए आंदोलन कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि “न अब कोई बचेगा और न बचाया जाएगा।”

न्यायपालिका में विश्वास रखें, कानून को हाथ में न लें

बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस को सलाह दी कि यदि उसे लगता है कि जांच एजेंसियों की कार्रवाई गलत है, तो वह सड़कों पर उतरने की बजाय न्यायालय का रुख करे। “कानून को हाथ में लेकर सड़कों पर प्रदर्शन करने से कुछ हासिल नहीं होगा,” बृजमोहन अग्रवाल ने दो टूक कहा।

यह स्पष्ट है कि कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी को लेकर अब प्रदेश की राजनीति और भी गरमाने वाली है। जहां एक ओर कांग्रेस इसे लोकतांत्रिक संघर्ष बता रही है, वहीं भाजपा इसे भ्रष्टाचारियों का समर्थन करार दे रही है। आने वाले दिनों में यह टकराव और तेज हो सकता है।

Youthwings