Alert! छत्तीसगढ़ में प्रेगनेंसी किट की सप्लाई पर तत्काल रोक, जानिए क्यों
रायपुर। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (CMSCL) ने प्रेगनेंसी डायग्नोस्टिक किट के उपयोग और वितरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। यह फैसला संबंधित किट की गुणवत्ता को लेकर मिल रही शिकायतों के बाद लिया गया है। आगामी आदेश तक इस किट का प्रयोग और वितरण नहीं किया जाएगा।
इस संबंध में आदेश संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक मेकाहारा अस्पताल रायपुर, DKS अस्पताल रायपुर, सीएमएचओ रायपुर, सिविल सर्जन सहित सभी चिकित्सा प्रभारियों और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स को जारी किया गया है।
आदेश पत्र में स्पष्ट किया गया है कि Drug Code – C218 के तहत आने वाली Pregnancy Diagnostic Kit, जिसका बैच नंबर RL-2407004, निर्माण तिथि 01-07-2024 और अवधि समाप्ति 30-06-2026 है, उसे फिलहाल किसी भी तरह से उपयोग में नहीं लाया जाएगा। यह किट M/s RecombiGen Laboratories Pvt. Ltd. द्वारा निर्मित की गई है।
गौरतलब है कि इस बैच की किट को लेकर स्वास्थ्य केंद्रों और चिकित्सा अधिकारियों से लगातार गुणवत्ता संबंधी शिकायतें मिल रही थीं। इन्हीं शिकायतों के आधार पर यह एहतियाती कदम उठाया गया है। आदेश में यह भी कहा गया है कि यदि किसी संस्था या केंद्र में इस बैच की किट का स्टॉक मौजूद है, तो उसका न तो वितरण किया जाए और न ही उसे उपयोग में लाया जाए, जब तक कि मुख्यालय की ओर से आगे कोई निर्देश न मिले।

