छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल की 10वीं-12वीं परीक्षाएं 18 अगस्त से: टाइम टेबल जारी

रायपुर – छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल, रायपुर ने अगस्त-सितंबर 2025 सत्र के लिए हाईस्कूल (10वीं) और हायर सेकंडरी (12वीं) परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं। आधिकारिक सूचना के अनुसार परीक्षाएं 18 अगस्त 2025 से प्रारंभ होकर 3 सितंबर 2025 तक आयोजित की जाएंगी।

हाईस्कूल की परीक्षाएं 18 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक और हायर सेकंडरी की परीक्षाएं 18 अगस्त से 3 सितंबर 2025 तक चलेंगी। परीक्षा का समय प्रातः 8:30 बजे से 11:45 बजे तक निर्धारित किया गया है।

ओपन स्कूल प्रशासन ने विद्यार्थियों से अनुरोध किया है कि वे परीक्षा की समय-सारिणी अपने नजदीकी अध्ययन केंद्र से प्राप्त करें या फिर छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की वेबसाइट www.sos.cg.nic.in से डाउनलोड करें।

पॉलिटेक्निक प्रवेश के लिए द्वितीय चरण की काउंसिलिंग 26 जून से शुरू

शासकीय पॉलिटेक्निक, गरियाबंद में संचालित सिविल इंजीनियरिंग, माइनिंग इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष (लेटरल एंट्री) में प्रवेश हेतु काउंसिलिंग का दूसरा चरण 26 जून 2025 से प्रारंभ होगा। यह प्रक्रिया तकनीकी शिक्षा संचालनालय, छत्तीसगढ़ द्वारा संचालित की जा रही है।

काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए www.cgdteraipur.cgstate.gov.in और https://cgdte.admission.nic.in वेबसाइट पर जा सकते हैं।

द्वितीय चरण की काउंसलिंग की समय-सारणी:

पंजीयन व पसंदीदा कॉलेज/कोर्स चयन: 26 जून से 29 जून 2025 (प्रातः 10 बजे से रात्रि 11:59 बजे तक)

सीट आवंटन: 4 जुलाई 2025 (अपराह्न 4 बजे तक)

प्रवेश प्रक्रिया: 5 जुलाई से 8 जुलाई 2025 (प्रातः 10 बजे से सायं 5:30 बजे तक)

Youthwings