छत्तीसगढ़ की सभी मस्जिदों और दरगाहों में स्वतंत्रता दिवस पर लहराएगा तिरंगा, वक्फ बोर्ड ने जारी किया आदेश

रायपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए राज्य की सभी मस्जिदों, मदरसों और दरगाहों में ध्वजारोहण अनिवार्य करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में बोर्ड ने आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं, जिसके तहत 15 अगस्त को प्रत्येक धार्मिक स्थल के मुख्य द्वार पर तिरंगा फहराया जाएगा।

राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस भारत का राष्ट्रीय पर्व है और यह किसी धर्म विशेष का नहीं, बल्कि हर भारतीय का उत्सव है। उन्होंने कहा, “तिरंगा हमारा गौरव, आत्मसम्मान और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। कुछ मस्जिदों और मदरसों में अब तक ध्वजारोहण की परंपरा नहीं थी, इसलिए यह निर्देश जारी किया गया है ताकि सभी लोग इस पर्व में समान रूप से भाग लें।”

एकता का संदेश, राष्ट्रीय पर्व पर साझा उत्सव

डॉ. सलीम राज ने यह भी स्पष्ट किया कि यह पहल किसी परंपरा को बदलने की नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने की दिशा में एक कदम है। उन्होंने सभी ट्रस्टों, इमामों और मदरसा प्रबंधनों से आग्रह किया कि वे इस राष्ट्रीय कर्तव्य में सक्रिय भागीदारी निभाएं और आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति की भावना से प्रेरित करें।

 

Youthwings