नक्सलवाद को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासी तकरार, अजय चंद्राकर बोले – कांग्रेस के ‘दामाद’ हैं नक्सली, कांग्रेस का पलटवार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद एक बार फिर राजनीतिक बहस का केंद्र बन गया है। सत्ता पक्ष और विपक्ष इस मुद्दे पर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं। कांग्रेस जहां बीजेपी पर अपने 15 साल के शासनकाल में नक्सलवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगा रही है, वहीं बीजेपी कांग्रेस और नक्सलियों के बीच “सांठगांठ” की बात कह रही है।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि “नक्सली कांग्रेस के दामाद हैं”। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासन में नक्सलियों को संरक्षण मिला है और वे बस्तर के विकास में लगातार बाधा डाल रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस की सरकार आदिवासियों का शोषण कर रही है और नक्सलवाद के नाम पर केवल राजनीति कर रही है।
इस बयान पर कांग्रेस ने तीखा पलटवार किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि पहले बीजेपी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और नक्सलियों के बीच क्या संबंध है, जो उन्हें “भाई” कहकर संबोधित करते हैं। बैज ने चंद्राकर के बयान को गैरजिम्मेदाराना बताया और कहा कि बीजेपी केवल भटकाने की राजनीति कर रही है, जबकि कांग्रेस आदिवासियों और बस्तर के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।