Chhattisgarh Morning News: धान खरीदी से लेकर सियासी बयानबाज़ी और कंपकंपाती ठंड तक—पढ़ें छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें
Chhattisgarh Morning News
Chhattisgarh Morning News: धान खरीदी के पहले दिन 19,464 क्विंटल धान की खरीदी
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की शुरुआत पहले ही दिन जोरदार रही। राज्यभर के उपार्जन केंद्रों में कुल 19,464 क्विंटल धान खरीदा गया। किसानों का तिलक और पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया।
प्रदेश में कुल 195 उपार्जन केंद्रों में खरीदी हुई, जबकि कुल 2,739 केंद्रों में व्यवस्थाएँ पूरी कर ली गई हैं। सहकारी समितियों के कर्मचारियों की हड़ताल को देखते हुए सरकार ने समान संख्या में डेटा एंट्री ऑपरेटरों की नियुक्ति की है।
लघु और सीमांत किसानों को 2 टोकन, जबकि बड़े किसानों को 3 टोकन दिए गए हैं। किसी भी समस्या पर किसान हेल्पलाइन 1800-233-3663 पर शिकायत कर सकते हैं।
आज छत्तीसगढ़ आएंगे पूर्व सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल
छत्तीसगढ़ BJP के एसआईआर प्रभारी और लेह-लद्दाख के पूर्व सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल आज 6 दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचेंगे।
वे शाम को कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पार्टी नेताओं की बैठक लेंगे। अपने प्रवास में वे—
17 नवंबर: कोंडागांव संभागीय बैठक
18 नवंबर: रायपुर बैठक
19 नवंबर: बिलासपुर
20 नवंबर: दुर्ग
21 नवंबर: सरगुजा
में बैठकें संबोधित करेंगे।
भूपेश बघेल का BJP पर हमला: “वोट चोरों की कितनी चर्चा करें”
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल ने फिर चुनाव प्रणाली और “वोट चोरी” को लेकर BJP और चुनाव आयोग पर सवाल उठाए।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और बिहार के चुनावों में BJP का स्ट्राइक रेट “असंभव” रहा है और इससे सबकुछ साफ है।
बघेल ने कहा—
“नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सारे सबूत देश को दे दिए हैं, लेकिन जिन्हें शर्मिंदा होना चाहिए, वे नहीं होते। शायद चोरों की यही पहचान होती है।”
छत्तीसगढ़ संघर्ष परिषद की बैठक आज
रायपुर में आज शाम 4 बजे शुक्ल भवन बूढ़ापारा में संघर्ष परिषद की बैठक होगी। बैठक में— संगठन की 25वीं वर्षगांठ प्रादेशिक कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी संभागवार प्रभारी नियुक्ति बढ़े बिजली बिलों पर चर्चा पर विमर्श होगा।
प्रदेश में बढ़ी ठंड, अम्बिकापुर 7.5°C पर पहुंचा
छत्तीसगढ़ में ठंड ने दस्तक दे दी है।
अम्बिकापुर: 7.5°C (सबसे कम)
रायपुर: 13.4°C
माना: 10.5°C
उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में शीतलहर चल रही है।
अंडर-23 वनडे में छत्तीसगढ़ की हार, टीम सिर्फ 132 रन पर ढेर
रांची में खेले जा रहे बीसीसीआई अंडर-23 वनडे में छत्तीसगढ़ को बंगाल ने 9 विकेट से हराया। छत्तीसगढ़ की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 रन पर सिमट गई। सर्वाधिक 49 रन राहुल प्रधान ने बनाए। बंगाल ने 22 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
आज रायपुर में कई प्रदर्शन और कार्यक्रम
धरना प्रदर्शन
आज़ाद चौक गांधी प्रतिमा के पास गुरुचरण सिंह होरा पीड़ित संघ आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना देगा।
गांजा तस्करों को 10-10 साल की सजा
रायपुर NDPS कोर्ट ने 21 किलो गांजा के तीन तस्करों को 10 साल सख्त कैद और 1 लाख रुपए जुर्माना की सजा सुनाई। जुर्माना नहीं भरने पर 2 साल अतिरिक्त सजा होगी।
आज के प्रमुख कार्यक्रम
कैंसर जांच शिविर – रोटरी क्लब रायपुर वेस्ट
संयुक्त प्रांतीय बैठक – विकलांग चेतना परिषद
हम युवा के सियान कार्यक्रम – यूथ यूनिटी
टैलेंट शो – मैग्नेटो मॉल
परिचय सम्मेलन – दुबेलिया तेली साहू समाज
सतनामी समाज की बैठक – गुरु घासीदास संस्कृति अकादमी
भागवत कथा – महादेव घाट रोड
राष्ट्र स्तरीय परिचय सम्मेलन – अखंड ब्राह्मण समाज
