Chhattisgarh Morning News : मुख्यमंत्री आज मोबाइल मेडिकल यूनिट को दिखाएंगे हरी झंडी, साल के आखिरी दिन साय कैबिनेट की अहम बैठक, पढ़े और भी खबरें…
Chhattisgarh Morning News
Chhattisgarh Morning News : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज सियासी और प्रशासनिक गतिविधियां तेज रहने वाली हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बुधवार को कई अहम कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री पं. दीनदयाल पीएम जनमन योजना के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद वे मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
साल के आखिरी दिन साय कैबिनेट की अहम बैठक
साल 2025 के अंतिम दिन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक बुलाई गई है। सुबह 11:30 बजे से शुरू होने वाली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। धान खरीदी, नक्सलवाद, प्रशासनिक निर्णय और विकास योजनाएं एजेंडे में शामिल हो सकती हैं। बैठक को लेकर मंत्रालय स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
सोनपैरी में विशाल हिंदू सम्मेलन, RSS प्रमुख मोहन भागवत होंगे शामिल
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। वे मंगलवार रात रायपुर पहुंचे। बुधवार को सुबह वे एम्स रायपुर में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद रायपुर के सोनपैरी गांव में आयोजित विराट हिंदू सम्मेलन को संबोधित करेंगे। दोपहर 3 बजे होने वाले इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में युवा और हिंदू समाज के लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम के लिए विशाल डोम तैयार किया गया है, जिसमें राष्ट्रीय संत असंग देवी भी उपस्थित रहेंगी।
नए साल के जश्न को लेकर रायपुर में कड़ी सुरक्षा
नए साल के जश्न को देखते हुए रायपुर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। रातभर पुलिस का सख्त पहरा रहेगा। शराब पीकर वाहन चलाने वालों और हुड़दंगियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। शहर में 26 से अधिक स्थानों पर पुलिस चेक पॉइंट बनाए गए हैं। बिना अनुमति आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर रोक रहेगी और सभी पार्टियों को रात 12:30 बजे तक समाप्त करने के आदेश जारी किए गए हैं।
कांग्रेस ने बूथ लेवल एजेंट्स को किया सक्रिय
जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के तत्वावधान में बिरगांव में बूथ लेवल एजेंट्स (BLA) की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी बूथों की मतदाता सूची बीएलए को वितरित की गई और सूची के गहन परीक्षण के निर्देश दिए गए। किसी पात्र मतदाता का नाम छूटने पर दावा-आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया समझाई गई।
बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के अध्यक्ष राजेंद्र पप्पू बंजारे ने की। उन्होंने बताया कि दावा-आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी निर्धारित की गई है। कांग्रेस नेताओं ने इसे जनआंदोलन का रूप देने और अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंचने का आह्वान किया।
बूथों पर जाकर मतदाताओं की मदद करेंगे बीएलए
वरिष्ठ नेताओं ने बीएलए से संगठनात्मक मजबूती के साथ आगामी चुनौतियों के लिए तैयार रहने को कहा। निर्देशानुसार बिरगांव ब्लॉक सहित पूरे क्षेत्र में मतदाता सूची के विशेष संशोधन अभियान को तेज कर दिया गया है। बीएलए अपने-अपने बूथों पर जाकर मतदाताओं की समस्याओं का समाधान करेंगे।
शासकीय कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन का आंदोलन जारी
प्रदेशभर में शासकीय कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की काम बंद–कलम बंद हड़ताल तीसरे दिन भी जारी है। 54 विभागों के हजारों कर्मचारी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। केंद्र के समान महंगाई भत्ता सहित अन्य मांगों को लेकर करीब 4 लाख 10 हजार कर्मचारी हड़ताल में शामिल हैं। हड़ताल के कारण राजधानी रायपुर सहित प्रदेशभर के सरकारी दफ्तरों में कामकाज ठप पड़ा है।
