Chhattisgarh Morning News: खेल विभाग की बैठक लेंगे सीएम साय, तहसीलदारों की हड़ताल का आज दूसरा दिन, रायपुर में धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम, गुढ़ियारी में होगी खुली कुश्ती

Chhattisgarh Morning News
रायपुर। Chhattisgarh Morning News: छत्तीसगढ़ में आज का दिन कई अहम घटनाओं और आयोजनों से जुड़ा रहेगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जहां खेल विभाग की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, वहीं तहसीलदार और नायब तहसीलदार अपनी हड़ताल के दूसरे दिन प्रदर्शन करेंगे। राजधानी रायपुर में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन है।
खेल विभाग की बैठक करेंगे मुख्यमंत्री साय
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सुबह मंत्रालय महानदी भवन पहुंचेंगे। वे सुबह 11:20 बजे से दोपहर 2 बजे तक कार्यालयीन कार्य करेंगे। इसके बाद शाम 7:30 बजे मुख्यमंत्री निवास, सिविल लाइन में खेल विभाग की अहम बैठक होगी। इस बैठक में खेल मंत्री टंक राम वर्मा सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
तहसीलदारों-नायब तहसीलदारों की हड़ताल का दूसरा दिन
प्रदेशभर में तहसीलदार और नायब तहसीलदारों की तीन दिवसीय हड़ताल का आज दूसरा दिन है। अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर अधिकारी रायपुर के तूता स्थित धरना स्थल में एकत्र होंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे। हड़ताल के कारण नामांतरण, बंटवारा, खसरा-खतौनी की प्रतिलिपि, जाति-आय-निवास प्रमाण पत्र और सीमांकन जैसे काम प्रभावित हो रहे हैं। यह आंदोलन 30 जुलाई तक जारी रहेगा।
छत्तीसगढ़ का मौसम अपडेट
प्रदेश में जोरदार बारिश लाने वाला सिस्टम कमजोर हो चुका है, हालांकि राजधानी रायपुर और आसपास के कुछ इलाकों में सुबह से हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में मध्य और उत्तरी छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। फिलहाल भारी बारिश के लिए नए सिस्टम के बनने का इंतजार करना होगा।
रायपुर में आज के प्रमुख धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम
गिरनारी नेमि जन्म कल्याणक महोत्सव
दादाबाड़ी स्थित श्रीऋषभदेव मंदिर परिसर में 22वें तीर्थंकर नेमिनाथ भगवान का जन्म कल्याणक महोत्सव आज से शुरू हो रहा है। प्रातः 9 बजे से पं. राकेश भाई के मार्गदर्शन में अष्टोतरी अभिषेक होगा, वहीं रात 8:30 बजे से ‘गिरनार से भव पार’ की संगीतमय मंचीय प्रस्तुति दी जाएगी।
खुली कुश्ती स्पर्धा
श्रीशंकर सेवा समिति द्वारा आयोजित खुली कुश्ती प्रतियोगिता गुढ़ियारी के शुक्रवारी बाजार अखाड़ा में आज दोपहर 2 बजे से शुरू होगी।
चौरसिया दिवस
नागपंचमी के अवसर पर चौरसिया वेलफेयर सोसाइटी द्वारा वृंदावन हॉल, सिविल लाइन में सुबह 9:30 बजे से चौरसिया दिवस मनाया जाएगा।
अखंड रामायण पाठ
श्रीहनुमान मंदिर, सप्रे शाला परिसर बूढ़ापारा में संगीतमय अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा, जिसका संचालन पं. दिलीप महाराज करेंगे।
रुद्राभिषेक
विश्व जागृति मिशन द्वारा ब्रह्मलोक आश्रम, परसदा में सुबह 9 बजे से रुद्राभिषेक आयोजित होगा।