Chhattisgarh Morning News: सीएम साय आज कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल, हड़ताली NHM कर्मियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस, गणेश विसर्जन की धूम और भी खबरें
रायपुर। Chhattisgarh Morning News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर और आसपास के कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। रायगढ़ दौरे से लौटने से पहले वे पहाड़ मंदिर में भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद सुबह करीब 9:30 बजे राजधानी लौटेंगे। राजधानी पहुंचने के बाद 10 बजे उनका कार्यक्रम जागृति मंडल, पंडरी में निर्धारित है। फिर 11:50 बजे सीएम निवास से रवाना होकर 12 बजे मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार पहुंचेंगे, जहां वे AROCON-2025 (रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट एसोसिएशन का वार्षिक राज्य सम्मेलन) में शामिल होंगे। इसके बाद 1:30 बजे एम्स रायपुर जाकर ‘देव हस्त’ नामक सर्जिकल रोबोटिक प्रणाली का उद्घाटन करेंगे।
हड़ताली NHM कर्मियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस
प्रदेशभर में चल रही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) कर्मियों की हड़ताल को लेकर आज बड़ा अपडेट आने वाला है। रायपुर प्रेस क्लब में दोपहर 1 बजे NHM अधिकारी और पदाधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। वे सरकार द्वारा मौखिक रूप से स्वीकार की गई पांच मांगों को खारिज करते हुए अपनी स्थिति स्पष्ट करेंगे। बता दें कि 4 सितंबर को करीब 16 हजार कर्मियों ने सामूहिक इस्तीफा देकर सरकार पर दबाव बनाया था।
अभियंता दिवस और पुरस्कार प्रविष्टियां
15 सितंबर को भारत रत्न डॉ. मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैया की जयंती पर अभियंता दिवस मनाया जाएगा। इसी अवसर पर “इंजीनियर ऑफ द ईयर” पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इसके लिए आवेदन 11 सितंबर तक आमंत्रित किए गए हैं। आयोजन समिति के प्रभारी पी.के. खरे ने बताया कि प्रविष्टियां चौबे कॉलोनी स्थित लवकुश विहार में जमा करनी होंगी। समिति रोजाना शाम 6 बजे बैठक कर तैयारियों की समीक्षा कर रही है।
राजधानी में गणेश विसर्जन का उत्सव
रायपुर में गणेश विसर्जन धूमधाम से शुरू हो चुका है। महादेव घाट पर बड़ी मूर्तियों के विसर्जन के लिए 8 क्रेन, गोताखोरों और नावों की व्यवस्था की गई है। साथ ही स्वास्थ्य शिविर, सफाई और पेयजल की भी सुविधा की गई है। महापौर मीनल चौबे और नगर निगम आयुक्त विश्वदीप ने स्वयं घाट का निरीक्षण किया। प्रशासन ने बताया कि विसर्जन का सिलसिला 12 सितंबर तक जारी रहेगा।
बीजेपी का सेवा पखवाड़ा
भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक “सेवा पखवाड़ा” मनाएगी। इस दौरान कार्यकर्ता संगोष्ठी, स्वच्छता अभियान और नमो पार्क निर्माण जैसे आयोजन करेंगे। वहीं शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थियों को पीएम मोदी की जीवनी दिखाई जाएगी।
बलौदाबाजार में शिक्षा मंत्री का दौरा
शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव आज बलौदाबाजार जिले के दौरे पर रहेंगे। वे चक्रपाणि शुक्ल हाईस्कूल मैदान में आयोजित 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। राजस्व एवं उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
राजधानी में आज के सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन
भरतनाट्यम और शास्त्रीय गायन – संस्कृति विभाग द्वारा महंत घासीदास संग्रहालय परिसर, मुक्ताकाशी मंच में शाम 6 बजे से।
महामृत्युंजय हवन – सत्य दर्शन योग आश्रम रायपुर द्वारा गांधी उद्यान के पास स्थित आश्रम परिसर में शाम 6 बजे से।
