वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे निखिल की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

Raipur : छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे, 19 वर्षीय निखिल कश्यप की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह हादसा नवा रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच हुआ।

जानकारी के अनुसार, निखिल बुलेट बाइक से सत्य साईं अस्पताल के पास से गुजर रहा था, तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और निखिल की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में बाइक पर सवार एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Youthwings