केदार कश्यप का राहुल गांधी पर तीखा तंज, कहा- ‘शेर की दहाड़ से सियार भागते हैं’

छत्तीसगढ़। प्रदेश के वन एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने खड़गे के उस बयान को शर्मनाक और ओछी मानसिकता वाला बताया जिसमें खड़गे ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे पर सवाल उठाए थे। केदार कश्यप ने कहा कि देशभर में केंद्रीय गृहमंत्री का प्रवास सामान्य बात है, लेकिन छत्तीसगढ़ में नक्सल समस्या की रणनीतिक समीक्षा के लिए शाह की मौजूदगी बेहद जरूरी है। ऐसे में खड़गे को पेट में दर्द क्यों हो रहा है?

मंत्री कश्यप ने सवाल उठाया कि जिस तरह प्रदेश में कांग्रेस के नेता बार-बार नक्सलियों के पक्ष में बयानबाजी करते हैं, क्या खड़गे का यह बयान भी उसी कड़ी में ‘नक्सलियों से भाईचारे’ का संकेत है?

‘मोदी-शाह फोबिया से ग्रस्त हैं कांग्रेसी’

केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से इस कदर भयभीत हैं कि सोते-जागते उनकी आलोचना करना उनकी दिनचर्या बन गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेता बिना किसी आधार के, हर अच्छे काम की भी आलोचना कर अपने दुर्भावनापूर्ण एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं।

‘नक्सलवाद अंतिम सांसें गिन रहा है’

कश्यप ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अब समाप्ति की कगार पर है और इसके पीछे अमित शाह की मजबूत इच्छाशक्ति है। उन्होंने कहा कि नक्सल समस्या से निपटने की दिशा में केंद्र सरकार पूरी गंभीरता से कार्य कर रही है, लेकिन यह प्रगति कांग्रेस नेताओं को हजम नहीं हो रही। इसी वजह से वे हर बार शाह के दौरे को लेकर आपत्ति जताते हैं और अनावश्यक बयानबाजी करते हैं।

‘राहुल गांधी बार-बार विदेश क्यों जाते हैं?’

मंत्री कश्यप ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी तीखा तंज कसा और पूछा कि वह संसद सत्र हो या देश में कोई आंदोलन या गंभीर घटना, हर बार विदेश क्यों चले जाते हैं? उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या विदेश में उनका घर है या ससुराल? उन्होंने आरोप लगाया कि विदेश जाकर राहुल गांधी भारत और उसकी लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ ही ज़हर उगलते हैं।

‘अमित शाह बस्तर को उसका अधिकार दिलाने आ रहे हैं’

मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से मुक्त कर, बस्तर को उसका अधिकार दिलाने, वहां खुशहाली लाने और छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने के उद्देश्य से लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शेर की तरह निर्भीकता से काम कर रहे शाह की दहाड़ से ‘सियार’ डर जाते हैं और कांग्रेस के नेताओं की प्रतिक्रिया उसी डर का संकेत है।

कुल मिलाकर केदार कश्यप ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर करारा राजनीतिक हमला बोलते हुए यह संदेश देने की कोशिश की है कि केंद्र सरकार की सक्रियता और नक्सलवाद के खिलाफ चल रही रणनीति से घबराकर ही कांग्रेस बेतुकी बयानबाजी कर रही है।

Youthwings