मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का अफसरों को फटकारते वीडियो वायरल, बोलीं- “गांव की अम्मा अंग्रेजी जानेगी क्या?”

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े एक बार फिर अपने बेबाक अंदाज को लेकर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे सूरजपुर स्थित अपने निवास कार्यालय के गेट पर अंग्रेजी में लिखे PUSH और PULL शब्दों को देखकर भड़कती नजर आ रही हैं। मंत्री ने अफसरों को जमकर फटकार लगाई और मातृभाषा हिंदी के सम्मान की बात कही।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े दरवाजे पर लिखे अंग्रेजी शब्दों को देखकर असहमति जताती हैं और अधिकारियों से पूछती हैं, “गांव की अम्मा अंग्रेजी जानेगी क्या?” अपनी मातृभाषा हिंदी का सम्मान करो, इसे तुरंत सुधारो.