Chhattisgarh Liquor Scam: विजय भाटिया की पुलिस रिमांड 12 जून तक बढ़ी

Vijay Bhatia

Vijay Bhatia

रायपुर | Chhattisgarh Liquor Scam: बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार विजय भाटिया की पुलिस रिमांड अवधि 12 जून तक बढ़ा दी गई है। उन्हें दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था।

आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने पहले ही भाटिया की नौ दिनों की पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की थी। रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें एसीबी/ईओडब्ल्यू की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहाँ से एक बार फिर उनकी रिमांड बढ़ा दी गई।

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी माने जाने वाले विजय भाटिया को 1 जून को छत्तीसगढ़ के शराब घोटाला मामले में दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के साथ ही उनके भिलाई के नेहरू नगर स्थित ठिकानों पर और उनके मैनेजर संतोष रामटेके के घर पर भी छापा मारा गया था।

शराब घोटाले की कड़ियों को जोड़ने में लगी एसीबी-ईओडब्ल्यू ने विजय भाटिया के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के एक और करीबी शराब कारोबारी पप्पू बंसल को भी हिरासत में लिया है। बताया गया है कि ईओडब्ल्यू ने दोनों शराब कारोबारियों – पप्पू बंसल और विजय भाटिया को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की थी।

Youthwings