Chhattisgarh Liquor Scam: 2200 करोड़ का घोटाला, आज दर्जनों अफसर कोर्ट में!

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2200 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में आज यानी 5 जुलाई (शनिवार) का दिन बेहद अहम माना जा रहा है। इस घोटाले में शामिल दर्जनों आबकारी अधिकारियों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) और एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने इन सभी अधिकारियों को सुबह 11 बजे रायपुर स्थित EOW/ACB की विशेष अदालत में पेश होने का नोटिस जारी किया है।

गिरफ्तारी नहीं, पहले कोर्ट पेशी और फिर जमानत की तैयारी

इस हाई प्रोफाइल मामले में सभी अधिकारी फिलहाल अलग-अलग जिलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत हैं। ऐसे में उन्हें सीधे गिरफ्तार करने की बजाय कोर्ट में पेशी का विकल्प चुना गया है। जानकारी के मुताबिक, सभी अफसर अपने-अपने वकीलों के साथ कोर्ट पहुंचेंगे और जमानत की अर्जी लगाएंगे।

सूत्रों का कहना है कि यह संभावना अधिक है कि कोर्ट से इन्हें अंतरिम जमानत मिल जाएगी। हालांकि, अगर कोई अधिकारी पेश नहीं होता है, तो उसके खिलाफ गैरहाजिरी का मामला बन सकता है और उसे फरार मानते हुए कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। इससे संबंधित जिलों में प्रशासनिक कामकाज पर भी असर पड़ सकता है।

सीएम की मंजूरी के बाद तेज़ हुई कार्रवाई की रफ्तार

इस मामले में EOW की जांच काफी पहले से चल रही थी, लेकिन अभियोजन स्वीकृति मिलने में समय लग रहा था। आबकारी विभाग ने 18 अप्रैल को विधि विभाग को अभियोजन स्वीकृति का प्रस्ताव भेजा था, जिसे 20 मई को मंजूरी मिल गई थी। इसके बाद फाइल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पास गई, जिनके हस्ताक्षर मिलने के बाद कार्रवाई को हरी झंडी मिल गई।

अब EOW/ACB विशेष न्यायालय में पूरक चालान दाखिल करने की तैयारी में है, और इसी सिलसिले में सभी संबंधित अफसरों को नोटिस जारी किया गया है।

इन बड़े नामों पर है घोटाले में संलिप्तता का आरोप

इस 2200 करोड़ के शराब घोटाले में कई चर्चित नाम शामिल हैं। इनमें अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर, एपी त्रिपाठी, कवासी लखमा, निरंजन दास, अरविंद कुमार पटले, प्रमोद कुमार नेताम, रामकृष्ण मिश्रा, विकास कुमार गोस्वामी, इकबाल खान, नितिन खंडूजा, नवीन प्रताप सिंह तोमर, मंजूश्री कसेर, सौरभ बख्शी, दिनकर वासनिक, आशीष श्रीवास्तव, अशोक कुमार सिंह, मोहित कुमार जायसवाल, नीतू नोतानी, रविश तिवारी, गरीबपाल दर्दी, नोहर सिंह ठाकुर जैसे कई प्रभावशाली अधिकारी और कारोबारी शामिल हैं।

इसके अलावा सोनल नेताम, जनार्दन कौरव, अनिमेष नेताम, विजय सेन शर्मा, अरविंद सिंह, अनुराग द्विवेदी, अमित सिंह, नवीनत गुप्ता, पिंकी सिंह, विकास अग्रवाल, त्रिलोक सिंह ढिल्लन, यश टुटेजा, नितेश पुरोहित, यश पुरोहित, अभिषेक सिंह, मनीष मिश्रा, संजय कुमार मिश्रा, अतुल कुमार सिंह, मुकेश मनचंदा, विजय भाटिया और आशीष सौरभ केडिया जैसे नाम भी आरोपित सूची में शामिल हैं।

कंपनियां भी EOW के रडार पर

घोटाले में सिर्फ व्यक्ति ही नहीं, बल्कि कई कंपनियां भी जांच के घेरे में हैं। इनमें मेसर्स रतन प्रिया मीडिया प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स छग डिस्टलरीज़ प्रा. लिमिटेड, मेसर्स भाटिया वाइन एंड मर्चेंट्स, मेसर्स वेलकम डिस्टलरीज़ जैसी कंपनियां शामिल हैं। इनके अलावा सिद्धार्थ सिंघानिया, बच्चा राज लोहिया और अन्य 22 व्यक्तियों के नाम भी पूरक चार्जशीट में जोड़े जाने की संभावना है।

झारखंड कनेक्शन भी आया सामने

शराब घोटाले की एक अन्य FIR में झारखंड आबकारी विभाग के तत्कालीन सचिव व एमडी के साथ-साथ मैनपावर सप्लाई और शराब वितरण से जुड़ी एजेंसियों जैसे विधु गुप्ता, सुमीत फैसिलिटीस और अन्य लोगों के नाम भी सामने आए हैं। यह FIR इस पूरे घोटाले के व्यापक नेटवर्क को उजागर करती है, जो सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि झारखंड तक फैला हुआ है।

Youthwings