लोकसभा में उठा छत्तीसगढ़ का मुद्दा: सांसद संतोष पांडेय ने की बहुउद्देश्यीय खेल भवन निर्माण की मांग

नई दिल्ली/ रायपुर:  राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय ने लोकसभा में कबीरधाम जिले और आसपास के क्षेत्रों के खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए बहुउद्देश्यीय खेल भवन के निर्माण की मांग उठाई। उन्होंने यह मांग केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया और सदन के समक्ष रखी।

संसद में रखी 20 करोड़ के प्रोजेक्ट की मांग:

सांसद पांडेय ने कहा कि कबीरधाम के आदिवासी और वनांचल क्षेत्र के युवाओं में खेल को लेकर खासा उत्साह है। यदि एक ही स्थान पर बैडमिंटन, बास्केटबॉल, जूडो, हैंडबॉल और तीरंदाजी जैसे खेलों की सुविधा दी जाए, तो ये युवा देश-विदेश में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में उन्होंने केंद्रीय मंत्री को बहुउद्देश्यीय खेल भवन निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपये और एथलेटिक ट्रैक निर्माण के लिए 6.63 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा था। इस पर उन्होंने जल्द स्वीकृति और राशि आवंटन का आग्रह भी किया है।

Youthwings