CG IPS Transfer News: छत्तीसगढ़ में 9 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

Chhattisgarh IPS Transfer News
रायपुर। CG IPS Transfer News: छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बार फिर प्रदेश में बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। गृह विभाग द्वारा सोमवार को जारी आदेश में 9 आईपीएस अफसरों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। पुलिस व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने और प्रशासनिक कारणों से इन अधिकारियों की पोस्टिंग में बदलाव किया गया है।
ये हैं तबादले से जुड़ी प्रमुख नियुक्तियां:
-
आईपीएस प्रभात कुमार को पुलिस अधीक्षक, विशेष आसूचना शाखा (स्पेशल इंटेलिजेंस ब्रांच), पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर बनाया गया है।
-
आईपीएस विकास कुमार को भी पुलिस अधीक्षक, विशेष आसूचना शाखा, पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में पदस्थ किया गया है।
-
आईपीएस पूजा कुमार को बिलासपुर में पुलिस अधीक्षक (रेडियो) की जिम्मेदारी दी गई है।
-
आईपीएस मयंक गुर्जर को सेनानी, 15वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल बीजापुर नियुक्त किया गया है।
-
आईपीएस संदीप कुमार पटेल को सेनानी, 16वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल नारायणपुर भेजा गया है।
-
आईपीएस राजनला स्मृतिक को पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ बघेरा (दुर्ग) की कमान सौंपी गई है।
अन्य प्रमुख तबादले:
-
रॉबिन्सन गुरिया को नारायणपुर जिले का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
-
चिराग जैन को मोहला-मानपुर-चौकी जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थ किया गया है।
-
उमेश प्रसाद गुप्ता को सेनानी, 14वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, धनोरा (बालोद) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
देखें लिस्ट –

गृह विभाग द्वारा इन सभी तबादलों का आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। माना जा रहा है कि कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है। वहीं आगामी महीनों में नक्सल प्रभावित जिलों में भी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में इन नियुक्तियों को अहम माना जा रहा है।