छत्तीसगढ़ में GST विभाग की फिल्मी स्टाइल में बड़ी कार्रवाई, गुटखा फैक्ट्री पर छापा, भारी मात्रा में सामान जब्त

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में टैक्स चोरी के खिलाफ राज्य GST विभाग ने एक बड़ी और सुनियोजित कार्रवाई को अंजाम दिया है। बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात, दुर्ग जिले के गनियारी गांव स्थित एक अवैध गुटखा फैक्ट्री पर जीएसटी विभाग ने पूरी फिल्मी स्टाइल में छापा मारा। इस दौरान फैक्ट्री से गुटखा बनाने का भारी मात्रा में कच्चा माल, पैकिंग रैपर और मशीनें जब्त की गई हैं।

अंधेरे में ऑपरेशन, बंद लाइटों में पहुंची टीम

जानकारी के मुताबिक, गुटखा फैक्ट्री का संचालन बेहद गुप्त तरीके से किया जा रहा था। फैक्ट्री मालिक ने मजदूरों को मध्यप्रदेश से बुला रखा था, जो रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक की शिफ्ट में कम रोशनी में काम करते थे, जिससे आसपास के लोगों को भनक न लगे।

GST विभाग को इस गुप्त फैक्ट्री के बारे में गोपनीय सूचना मिली थी। इसके बाद विभाग की टीम ने पूरी प्लानिंग के साथ ऑपरेशन को अंजाम देने का फैसला किया। छापेमारी की रात टीम ने फैक्ट्री से आधा किलोमीटर पहले ही अपनी गाड़ियों की लाइटें बंद कर दीं और पैदल फैक्ट्री के चारों ओर घेराबंदी की। फैक्ट्री के आसपास के संभावित गुप्त रास्तों की भी पहचान की गई, जिससे कोई फरार न हो सके।

दीवार फांदकर अंदर घुसी टीम, कर्मचारी रह गए सन्न

रात करीब 3 बजे टीम ने फैक्ट्री की करीब सात फीट ऊंची दीवार को फांदकर अंदर प्रवेश किया। अचानक हुए इस छापे से फैक्ट्री में काम कर रहे सभी कर्मचारी घबरा गए और अफरा-तफरी मच गई। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद सभी लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की और फैक्ट्री में मौजूद सामग्री का आंकलन किया।

जीएसटी और फूड विभाग की संयुक्त कार्रवाई

यह ऑपरेशन राज्य GST कमिश्नर पुष्पेंद्र मीणा को मिले इनपुट के आधार पर चलाया गया। उनके निर्देश पर जॉइंट कमिश्नर नरेंद्र वर्मा के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की। इस मामले में गुटखा एक विशेष उत्पाद होने की वजह से जीएसटी के साथ-साथ फूड सेफ्टी कानून भी लागू होता है। इसलिए अब केस को फूड विभाग को हैंडओवर कर दिया गया है, जो आगे की जांच करेगा।

क्या है टैक्स नियम?

गुटखा एक हाई टैक्स कैटेगरी का उत्पाद है। इसमें 28% जीएसटी टैक्स के साथ-साथ 61% MRP पर सेस लगाने का प्रावधान है। यानी गुटखा उत्पादों पर लगभग 89% टैक्स बनता है। इस फैक्ट्री में बिना टैक्स चुकाए गुटखा का निर्माण किया जा रहा था, जिससे सरकार को बड़ी मात्रा में राजस्व नुकसान होने की आशंका है।

Youthwings