CG IPS Transfer List: छत्तीसगढ़ में 6 IPS अधिकारियों का तबादला, देखिए किसे कौन-सी मिली जिम्मेदारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने गुरुवार, 11 सितंबर को पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया है। साय सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 6 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। गृह (पुलिस) विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नए पदस्थापना स्थल पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।
तबादला आदेश देर रात जारी
गृह (पुलिस) विभाग के अवर सचिव द्वारा गुरुवार देर रात जारी आदेश में कहा गया है कि यह स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से लागू होगा। जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है, उन्हें शीघ्र ही नई जिम्मेदारियों का कार्यभार ग्रहण करना होगा।
इन अधिकारियों का हुआ तबादला
तबादले की सूची में आईपीएस पंकज चंद्रा, भावना पांडेय, विमल कुमार बैस, हरीश राठौर, राजश्री मिश्रा और श्वेता सिन्हा के नाम शामिल हैं।