दिवाली गिफ्ट: छत्तीसगढ़ सरकार ने पेंशनर्स की महंगाई राहत बढ़ाई, 1 सितंबर से लागू होंगी नई दरें
रायपुर। दिवाली से पहले राज्य सरकार ने पेंशनर्स और परिवार पेंशनर्स को बड़ी राहत दी है। वित्त विभाग ने सभी विभागों को पत्र जारी करते हुए बताया है कि अब 1 सितंबर 2025 से पेंशन महंगाई राहत की दरों में वृद्धि की जाएगी।
जारी आदेश के अनुसार, राज्य शासन के पेंशनरों और परिवार पेंशनरों को पहले 1 मार्च 2025 से सातवें वेतनमान पर 53% और छठवें वेतनमान पर 246% महंगाई राहत दी जा रही थी। अब सरकार ने इसे संशोधित करते हुए दरें बढ़ा दी हैं।

नई दरें इस प्रकार रहेंगी:
- सातवां वेतनमान:
1 सितंबर 2025 से महंगाई राहत में 2% की वृद्धि की जाएगी। यानी अब कुल 55% महंगाई राहत मिलेगी। - छठवां वेतनमान:
1 सितंबर 2025 से महंगाई राहत में 6% की वृद्धि की जाएगी, जिससे यह अब 252% हो जाएगी।
वित्त विभाग ने स्पष्ट किया है कि संशोधित दरों के अनुसार सभी पात्र पेंशनर्स को बढ़ी हुई राहत राशि का भुगतान आगामी महीनों से किया जाएगा। सरकार के इस फैसले को दिवाली से पहले पेंशनर्स के लिए बड़ा तोहफा माना जा रहा है।
