छत्तीसगढ़ को मिला खेल और स्वास्थ्य शिक्षा में बड़ा तोहफ़ा, बस्तर ओलंपिक बनेगा ‘खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स’, रायपुर-बिलासपुर में खुलेंगे मेडिकल-नर्सिंग कॉलेज

रायपुर। छत्तीसगढ़ में खेल और स्वास्थ्य शिक्षा को नई दिशा देने के लिए आज एक अहम कदम उठाया गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नई दिल्ली में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा युवा कार्य एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की। इस बैठक में तय हुआ कि इस वर्ष से बस्तर ओलंपिक को “खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स” का दर्जा मिलेगा।
यह निर्णय न केवल जनजातीय युवाओं की खेल प्रतिभा को राष्ट्रीय पहचान दिलाएगा, बल्कि छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेल संस्कृति को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा प्रदान करेगा।
स्वास्थ्य शिक्षा को मिलेगी मजबूती
बैठक में मुख्यमंत्री साय ने रायपुर और बिलासपुर में 220-बेड वाले मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज खोलने का प्रस्ताव रखा। इस पर केंद्रीय मंत्री मांडविया ने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार शीघ्र ही इस प्रस्ताव पर सकारात्मक निर्णय लेकर स्वीकृति की प्रक्रिया शुरू करेगी। इससे राज्य में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य शिक्षा और आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
खेल अधोसंरचना को मिलेगा बढ़ावा
मुख्यमंत्री साय ने लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (LNIPE) का क्षेत्रीय केंद्र छत्तीसगढ़ में स्थापित करने की भी मांग रखी। इसके साथ ही राज्य में नए स्टेडियम और प्रशिक्षण केंद्रों के निर्माण का प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया। केंद्रीय मंत्री ने इस पर जल्द स्वीकृति का आश्वासन दिया।
बैठक में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह और सचिव राहुल भगत भी मौजूद रहे।