छत्तीसगढ़ के किसानों को बड़ी राहत: दाल-तिलहन की MSP पर खरीद को केंद्र की मंजूरी…
दाल-तिलहन की MSP
रायपुर: भारत सरकार के ग्रामीण विकास तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2025–26 के दौरान छत्तीसगढ़ में दाल एवं तिलहनी फसलों की खरीद के लिए मूल्य समर्थन योजना (PSS) को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। यह निर्णय राज्य के किसानों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है।
इन फसलों की होगी MSP पर खरीद
केंद्रीय मंत्री द्वारा भेजे गए पत्र के अनुसार, छत्तीसगढ़ में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर निम्नलिखित फसलों की खरीद को मंजूरी दी गई है—
तुअर: 21,330 मीट्रिक टन
उड़द: 25,530 मीट्रिक टन
मूंग: 240 मीट्रिक टन
सोयाबीन: 4,210 मीट्रिक टन
मूंगफली: 4,210 मीट्रिक टन
इस निर्णय से दलहन एवं तिलहन उत्पादक किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।
किसानों को मिलेगा उपज का उचित मूल्य
मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत इन सभी फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी। इससे किसानों को अपनी उपज औने-पौने दामों पर बेचने की मजबूरी नहीं रहेगी। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उम्मीद जताई है कि यह फैसला किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा और उन्हें बाजार के उतार-चढ़ाव से सुरक्षा प्रदान करेगा।
read more : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत से इनकार, अन्य आरोपियों को राहत
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जताया आभार
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने केंद्र सरकार के इस फैसले के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों के हितों की रक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार MSP पर खरीद की सभी तैयारियाँ समयबद्ध रूप से पूरी करेगी ताकि किसानों को अधिकतम लाभ मिल सके।
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा
इस निर्णय से न केवल किसानों को आर्थिक सुरक्षा मिलेगी, बल्कि राज्य में दलहन एवं तिलहन उत्पादन को भी प्रोत्साहन मिलेगा। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था सशक्त होगी और कृषि क्षेत्र को नई मजबूती प्राप्त होगी।
