CG PDS Alert: अब खाली हाथ नहीं लौटेंगे हितग्राही, राशन के लिए अंतिम तिथि बढ़ी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत जून, जुलाई और अगस्त—तीनों माह का राशन एक साथ बांटा जा रहा है। हालांकि जून का महीना बीत चुका है, लेकिन अब तक सभी हितग्राहियों को राशन नहीं मिल पाया है। शासन की ओर से पहले कोई स्पष्ट अंतिम तिथि तय नहीं की गई थी, जिससे उपभोक्ताओं और राशन दुकानदारों के बीच असमंजस की स्थिति बनी रही। अब शासन ने राशन वितरण की अंतिम तिथि बढ़ाकर 7 जुलाई कर दी है, जिससे बड़ी संख्या में हितग्राहियों को राहत मिलेगी।

तीन माह का राशन एक साथ मिलने से बढ़ी भीड़

इस बार एक साथ तीन महीने का राशन वितरण किए जाने के कारण राशन दुकानों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है। उपभोक्ता जहां समय की कमी से परेशान हैं, वहीं दुकानदार भी सीमित समय में बढ़ती भीड़ को संभालने में मुश्किल झेल रहे हैं। कई जगहों पर उपभोक्ताओं और दुकानदारों के बीच तीखी नोकझोंक और विवाद की खबरें भी सामने आई हैं।

75-80 फीसदी ही हो सका वितरण, अभी भी लंबी लाइनें

30 जून तक की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक करीब 75 से 80 फीसदी राशन का ही वितरण किया जा सका है। यानी लगभग 20 से 25 फीसदी हितग्राही अब भी अपने राशन के इंतजार में हैं। ऐसे में वितरण की समय सीमा को 7 जुलाई तक बढ़ाया जाना उन उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत बनकर आया है, जो किसी वजह से अब तक राशन नहीं ले सके थे।

हितग्राहियों की मांग पर आया राहत भरा फैसला

लंबी भीड़ और व्यवस्था की चुनौतियों के बीच उपभोक्ताओं की मांग थी कि राशन वितरण की समय सीमा बढ़ाई जाए ताकि सभी को समय पर राशन मिल सके। शासन ने हितग्राहियों की इस मांग पर संज्ञान लेते हुए समयसीमा बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके तहत अब जिन लोगों को अब तक राशन नहीं मिल पाया है, उन्हें 7 जुलाई तक का समय मिलेगा।

अब कोई न लौटे खाली हाथ

शासन के इस फैसले से यह उम्मीद की जा रही है कि बचे हुए सभी हितग्राही नियत समय में अपना राशन प्राप्त कर सकेंगे। राशन दुकानदारों को भी अब वितरण में थोड़ी राहत मिलेगी और अनावश्यक भीड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा। प्रशासन ने सभी वितरण केंद्रों को निर्देश दिए हैं कि राशन वितरण में पारदर्शिता और सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

 

Youthwings