Chhattisgarh D.El.Ed Candidates Protest: पांचवें दिन भी जारी आमरण अनशन, कई अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ी
Chhattisgarh D.El.Ed Candidates Protest: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर DED/D.El.Ed अभ्यर्थियों का आंदोलन लगातार पांचवें दिन भी जारी है। माना-तूता धरना स्थल पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी कड़ाके की ठंड के बीच आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। प्रदर्शनकारी लंबे समय से लंबित भर्ती प्रक्रिया को तत्काल शुरू करने की मांग कर रहे हैं।
अनशन के चलते बिगड़ रही अभ्यर्थियों की सेहत
लगातार कई दिनों से अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों की सेहत पर इसका असर देखने को मिल रहा है। बिना भोजन और पानी के आंदोलन करने के कारण कई उम्मीदवारों की तबीयत खराब हो गई है। जानकारी के अनुसार, कुछ अभ्यर्थियों को कमजोरी और स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। अब तक कई प्रदर्शनकारी अस्पताल में भर्ती कराए जा चुके हैं।
2300 पदों पर भर्ती शुरू करने की मांग
धरना स्थल पर मौजूद अभ्यर्थियों का कहना है कि वे 2300 पदों पर सहायक शिक्षक भर्ती जल्द शुरू करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। उनका आरोप है कि लंबे समय से भर्ती प्रक्रिया में देरी हो रही है, जिससे योग्य उम्मीदवारों का भविष्य प्रभावित हो रहा है। अभ्यर्थियों ने राज्य सरकार और प्रशासन से जल्द निर्णय लेने की अपील की है।
सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी
प्रदर्शन को देखते हुए धरना स्थल पर पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। अभ्यर्थियों का स्पष्ट कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती, तब तक वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे। प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
