Chhattisgarh Morning News : मुख्यमंत्री साय के दिल्ली दौरे का दूसरा दिन, वित्त मंत्री का अमेरिका दौरा और प्रदेश की अहम खबरें

Chhattisgarh Morning News : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज अपने दिल्ली दौरे के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर सकते हैं।
बीते दिन उन्होंने सांसदों से भेंट की थी और छत्तीसगढ़ सदन में उनके साथ डिनर भी किया था। इस दौरान सांसदों ने केंद्र सरकार की योजनाओं की गति पर फीडबैक दिया। बैठक में नई औद्योगिक नीति, निवेश, किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के विकास को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।

वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी का अमेरिका दौरा

छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी आज से अमेरिका दौरे पर हैं। अपने दौरे के पहले दिन वे अमेरिका में रहने वाले छत्तीसगढ़ के प्रवासी निवासियों से चर्चा करेंगे।
इसके साथ ही वे निवेशकों को छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे और एनआरआई उद्योगपतियों से मुलाकात कर आगामी “एनआरआई शिखर सम्मेलन” में शामिल होने का आग्रह करेंगे। इस दौरान वे “छत्तीसगढ़ अंजोर विजन 2047” की रूपरेखा भी साझा करेंगे।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल की नितिन गडकरी से मुलाकात

भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर रायपुर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार और विकास के कार्यों को लेकर चर्चा की।
उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए भारतमाला प्रोजेक्ट में भूमि अधिग्रहण से जुड़े विवादों का समाधान और उसमें हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांग की। साथ ही कुम्हारी टोल प्लाजा के अवैध संचालन को बंद करने की अपील भी की।

प्रदेश में आज से बारिश की गतिविधियों में कमी

छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी भी दी गई है।
रायपुर जिले में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है और आसमान मेघाच्छन्न रहेगा। हालांकि, विभाग ने बताया कि आज से बारिश की गतिविधियों में कमी आने लगेगी।

कलावा काटने के विवाद पर जांच समिति गठित

आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के हाथों से कलावा काटने के मामले ने नया मोड़ ले लिया है।
कलेक्टर एस. जयवर्धन ने मामले की जांच के लिए 4 सदस्यीय टीम का गठन किया है। सूरजपुर एसडीएम को जांच दल का अध्यक्ष बनाया गया है।
हिंदू संगठनों ने परीक्षा केंद्राध्यक्ष और दो आरक्षकों पर कलावा काटने का आरोप लगाते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
यह मामला 27 जून को शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में हुई आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा का है।

 

Youthwings