Morning News : सीएम साय के आज के कार्यक्रम, युकां-NSUI करेगी गृहमंत्री का पुतला दहन, आबकारी घोटाला मामले में EOW की कार्रवाई, छत्तीसगढ़ कप महिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज सुबह रायपुर एयरपोर्ट से जगदलपुर के लिए रवाना होंगे। उनका विमान सुबह 11:10 बजे उड़ान भरेगा। मुख्यमंत्री साय जगदलपुर में आयोजित नवाखानी मिलन समारोह और संभागीय धुरवा समाज भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा, दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री माहरा समाज के नव निर्मित भवन का लोकार्पण भी करेंगे। सभी कार्यक्रमों के समापन के बाद मुख्यमंत्री साय दोपहर 3 बजे रायपुर लौटेंगे।

युवा कांग्रेस और NSUI का प्रदर्शन
रायपुर में आज युवा कांग्रेस और NSUI के संयुक्त प्रदर्शन की योजना है। प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य नकली डिग्री बेचने वाले और NSUI जिलाध्यक्ष के खिलाफ FIR दर्ज कराने के लिए गृहमंत्री का पुतला दहन करना है। यह प्रदर्शन अंबेडकर चौक में दोपहर 1 बजे से शुरू होगा। इसमें बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस और NSUI के कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है।

आबकारी घोटाला मामले में EOW की कार्रवाई
छत्तीसगढ़ में आबकारी घोटाले की जांच में आज EOW ने बड़ी कार्रवाई की। रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में कई शराब कारोबारियों के ठिकानों पर रेड की जा रही है। रायपुर के एक शराब कारोबारी के घर पर EOW की दबिश जारी है। इसके अलावा, प्रदेश भर में कुल 10 ठिकानों पर रेड कार्यवाही जारी है।

सिविल जज भर्ती परीक्षा आयोजित
आज राजधानी रायपुर में सिविल जज भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से 12 बजे तक निर्धारित है। रायपुर जिले में कुल 38 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां जिले से 16,500 से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा में पारदर्शी पानी की बोतल की अनुमति होगी, जबकि घड़ी, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन और अन्य संचार उपकरणों का उपयोग प्रतिबंधित है। अभ्यर्थियों को केवल पतले सोल वाली चप्पल या स्लीपर पहनकर परीक्षा देनी होगी। इसके अतिरिक्त, कुछ रंगों के कपड़े और डिज़ाइनर ड्रेस पहनने पर भी प्रतिबंध रहेगा। महिला अभ्यर्थियों को सलवार-कुर्ती और चुनरी पहनने की अनुमति है, जबकि विवाहित महिलाएं केवल एक नोज़ पिन और मंगलसूत्र पहन सकती हैं।

छत्तीसगढ़ कप महिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज
छत्तीसगढ़ में आज छत्तीसगढ़ कप महिला टी-20 के तीसरे सीजन का आगाज होने जा रहा है। प्रतियोगिता में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं – छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, विदर्भ, झारखंड, बंगाल और तमिलनाडु। सभी मैच शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर में सुबह 9 बजे और दोपहर 1:15 बजे से खेले जाएंगे।

मैच शेड्यूल:

  • 21 सितंबर: छत्तीसगढ़ बनाम मध्य प्रदेश, विदर्भ बनाम झारखंड
  • 22 सितंबर: विदर्भ बनाम तमिलनाडु, झारखंड बनाम बंगाल
  • 23 सितंबर: छत्तीसगढ़ बनाम तमिलनाडु, बंगाल बनाम मध्य प्रदेश
  • 24 सितंबर: झारखंड बनाम मध्य प्रदेश, विदर्भ बनाम छत्तीसगढ़
  • 25 सितंबर: तमिलनाडु बनाम बंगाल
  • 26 सितंबर: विदर्भ बनाम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ बनाम झारखंड
  • 27 सितंबर: छत्तीसगढ़ बनाम बंगाल, तमिलनाडु बनाम मध्य प्रदेश
  • 28 सितंबर: विदर्भ बनाम बंगाल, झारखंड बनाम तमिलनाडु
  • 29 सितंबर: फाइनल मैच, सुबह 9 बजे से

छत्तीसगढ़ टीम की कप्तान कृति गुप्ता हैं। टीम में रायपुर की अंशी अग्रवाल, बिलासपुर की ऐश्वर्या सिंह, प्रतिज्ञा सिंह, संजीता पटेल, शिवी पांडे और सृष्टि शर्मा, राजनांदगांव की महक नरवसे, नेहा बड़वाईक, भिलाई की शिवानी कृष्णा (विकेटकीपर), श्रेया श्रीवास, यीशा भारती देवांगन (विकेटकीपर) और सरगुजा की उर्मिला हरिना समेत कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल हैं।

मिनी मैराथन दौड़
“सेवा पखवाड़ा दिवस” 2025 के तहत, नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत अंबिकापुर में मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। यह दौड़ सुबह 7:30 बजे लरंग साय चौक (बंगाली चौक) से शुरू होकर प्रतापपुर चौक, आकाशवाणी चौक होते हुए गांधी स्टेडियम में समाप्त होगी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नशामुक्ति के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना है।

रायपुर में अन्य कार्यक्रम

  • 50 वर्षीय दंपतियों का सम्मान – छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज, छत्तीसगढ़ी अग्रवाल भवन पुरानी बस्ती, सुबह 11 बजे
  • गरबा वर्कशाप – महाराष्ट्र मंडल व रास डांस स्टूडियो, महाराष्ट्र मंडल भवन चौबे कॉलोनी, शाम 6 बजे
  • गरबा क्लास – संगम फ्रेंड्स फाउंडेशन, शिवाजी स्कूल कैम्पस पल्लवी विहार सेक्टर-2, गोल चौक रोहिणीपुरम, शाम 4 से 6 बजे
  • महालया पूजा – खमतराई मातृ सेवा समिति बंगाली समाज, सीएसईबी सब स्टेशन प्रांगण, शिवानंद नगर, सुबह 5:30 बजे
  • संगीत संध्या – युगपथ फाउंडेशन व विठोबा हेल्थ केयर, रंग मंदिर छोटापारा, शाम 6:30 बजे
  • ट्रेजर हंट कार रैली – अग्रवाल सभा व अग्रवाल युवा मंडल, महाराजा अग्रसेन कॉलेज (मैक), समता कॉलोनी, सुबह 8 बजे
  • हिंद युग्म उत्सव – कहानी, कविताएं, संगीत व कला का संगम, हिन्दी युग्म, पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, सुबह 10 बजे

 

 

Youthwings