Chhattisgarh Bandh : कांकेर धर्मांतरण विवाद के बाद सर्व समाज का छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान, चैंबर ऑफ कॉमर्स का समर्थन
Chhattisgarh Bandh / रायपुर। कांकेर में सामने आए धर्मांतरण से जुड़े मामले के बाद प्रदेश में बढ़ते तनाव को देखते हुए सर्व समाज ने 24 दिसंबर को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। इस बंद को छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने भी समर्थन देने की घोषणा की है। चैंबर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने कहा कि प्रदेश का शांत माहौल बिगाड़ने की साजिश की जा रही है, जिसे किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दिया जाएगा।
अजय भसीन ने बताया कि कांकेर की घटना के बाद व्यापारी समाज को भी निशाना बनाकर माहौल खराब करने का प्रयास किया गया, जिसके बाद चैंबर की बैठक में सर्वसम्मति से बंद के समर्थन का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ हमेशा से शांतिप्रिय राज्य रहा है और असामाजिक तत्वों के मंसूबों को नाकाम किया जाएगा।
चैंबर की ओर से 24 दिसंबर को प्रदेशभर में दुकानें और सब्जी मंडियां बंद रखने की अपील की गई है। वहीं ट्रांसपोर्ट चैंबर ने भी बंद को समर्थन दिया है, जिससे यातायात व्यवस्था पर असर पड़ने की संभावना है।
व्यापारी संगठनों ने सभी व्यापारियों से स्वेच्छा से बंद में शामिल होने की अपील की है। साथ ही प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और कानून व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की गई है। सर्व समाज और व्यापारिक संगठनों ने आम नागरिकों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।
Read More: कांकेर में धर्मांतरित शव दफन विवाद : चर्च में लगाई आग, सरपंच के घर तोड़फोड़, 20 पुलिसकर्मी घायल
