छत्तीसगढ़ के 5 नए जिलों को मिले वाहन पंजीयन कोड, परिवहन विभाग ने जारी की अधिसूचना

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश के नवगठित पांच जिलों को वाहनों की पंजीयन (RC) के लिए अलग-अलग कोड आबंटित कर दिए गए हैं। परिवहन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी करते हुए राजपत्र में इसे प्रकाशित कर दिया है।

जारी अधिसूचना के अनुसार, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले को सीजी 32, सारंगढ़-बिलाईगढ़ को सीजी 33, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को सीजी 34, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर को सीजी 35 और सक्ती जिले को सीजी 36 पंजीयन कोड आवंटित किया गया है।

इस निर्णय से अब इन जिलों में निवासरत लोगों को वाहन पंजीयन के लिए अन्य जिलों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। नए कोड मिलने से वाहनों के रजिस्ट्रेशन, टैक्स और अन्य परिवहन संबंधी सेवाएं स्थानीय स्तर पर ही संपन्न हो सकेंगी। यह सुविधा आम लोगों को अधिक सहूलियत प्रदान करेगी और प्रशासनिक व्यवस्था को भी और अधिक प्रभावी बनाएगी।

Youthwings