चरण पादुका योजना: जून में CM साय फिर करेंगे योजना की शुरुआत, पिछली कांग्रेस सरकार ने कर दिया था बंद

रायपुर: छत्तीसगढ़ में चरण पादुका योजना फिर से शुरू होने जा रही है। इस योजना का शुभारंभ जून महीने के अंत तक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा किया जाएगा। यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी में शामिल है।
पिछली सरकार ने किया था बंद :
पिछली सरकार ने इसे बंद कर दिया था, लेकिन अब भाजपा सरकार के फिर से सत्ता में आने के बाद इसे पुनः चालू करने का निर्णय लिया गया है। चरण पादुका योजना के तहत तेंदूपत्ता संग्राहकों को जूते प्रदान किए जाते हैं। इस योजना की पुनः शुरुआत के बारे में मंत्री केदार कश्यप ने जानकारी दी है।
क्या है चरण पादुका योजना:
चरण पादुका योजना की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सरकार ने नवंबर 2005 में की थी। इस योजना के तहत तेंदूपत्ता संग्रह करने वाले आदिवासी परिवारों को हर वर्ष चरण पादुका यानी जूते दिए जाते हैं। शुरूआत में इस योजना के तहत केवल परिवार के एक पुरुष सदस्य को साल में एक जोड़ी जूते मिलते थे, लेकिन 2008 में इस योजना का दायरा बढ़ाकर महिलाओं को भी शामिल किया गया।