जेल से रिहा हुए चैतन्य बघेल: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को किया नमन, कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
जेल से बाहर आए चैतन्य बघेल
रायपुर: चैतन्य बघेल जेल से बाहर आने के बाद सार्वजनिक रूप से नजर आए। जेल से रिहा होने के बाद उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और चैतन्य बघेल ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को भी श्रद्धापूर्वक नमन किया। इसके बाद भूपेश बघेल स्वयं ड्राइविंग सीट पर बैठकर गाड़ी चलाते हुए दिखाई दिए, जबकि गाड़ी में चैतन्य बघेल सवार थे।
आपको बता दें, चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 18 जुलाई को हिरासत में लिया था। एजेंसी ने उन पर छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में संलिप्तता के आरोप लगाए हैं। गिरफ्तारी के बाद से वे न्यायिक हिरासत में थे और लगातार जमानत के लिए कानूनी प्रयास कर रहे थे।
सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत
इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके पुत्र चैतन्य बघेल ने पहले सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उन्होंने ईडी और सीबीआई की जांच शक्तियों एवं अधिकार क्षेत्र को चुनौती देते हुए याचिका दायर की थी, लेकिन सर्वोच्च न्यायालय ने इस पर सुनवाई से इंकार करते हुए उन्हें हाईकोर्ट जाने की सलाह दी। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया था कि यदि पीएमएलए कानून या ईडी की कार्रवाई की वैधता को चुनौती देनी है, तो उसके लिए अलग याचिका दायर करनी होगी।
जन्मदिन पर हुई थी गिरफ्तारी
गौरतलब है कि 18 जुलाई की सुबह ईडी ने भिलाई स्थित बघेल परिवार के निवास पर छापेमारी की थी। इसी दौरान चैतन्य बघेल को उनके जन्मदिन के दिन ही गिरफ्तार किया गया। ईडी का दावा है कि वे शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क का हिस्सा रहे हैं।
