CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बारिश का कहर जारी, नदी-नाले उफान पर, दुर्ग-बस्तर-बिलासपुर में भारी बारिश की चेतावनी

CG Weather Update

CG Weather Update

रायपुर। CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है। राजधानी रायपुर सहित अधिकांश जिलों में लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं और सड़कों पर पानी भरने लगा है। वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए दुर्ग, बस्तर और बिलासपुर संभाग के लिए बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है।

राजधानी समेत कई जिलों में झमाझम बारिश जारी

राजधानी रायपुर में बीते कुछ दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जो अब तक थमी नहीं है। इसी तरह अन्य जिलों में भी बारिश का दौर जारी है। इससे कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है और सड़कें तालाब में तब्दील हो चुकी हैं। पिछले 24 घंटों में पूरे प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई है, जबकि मध्य भागों में भारी से बहुत भारी बारिश हुई है।

निम्न दबाव का क्षेत्र बना बारिश का कारण

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम गंगीय पश्चिम बंगाल और उसके आसपास निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इससे संबंधित चक्रीय परिसंचरण समुद्र तल से लगभग 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक सक्रिय है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है। यह सिस्टम अगले दो दिनों में झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ की ओर धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ने की संभावना है। इसके प्रभाव से पूरे छत्तीसगढ़ में मंगलवार को भारी बारिश होने की आशंका है।

इन संभागों में अधिक सतर्कता जरूरी

मौसम विज्ञान केंद्र ने दुर्ग, बस्तर और बिलासपुर संभागों के लिए विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है। इन संभागों के कुछ क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश के साथ-साथ गरज-चमक और वज्रपात की भी संभावना जताई गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस दौरान बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं, इसलिए खुले स्थानों और पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचना चाहिए।

बारिश से राहत के आसार भी

मौसम विभाग ने जहां एक ओर तेज बारिश की चेतावनी दी है, वहीं अगले कुछ दिनों में वर्षा की तीव्रता में कमी आने की भी संभावना जताई है। विशेषज्ञों के अनुसार, बारिश की गतिविधियां धीमी हो सकती हैं, जिससे लोगों को राहत मिल सकती है। फिलहाल, लोगों से अपील की गई है कि बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें, और स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी की गई चेतावनियों का पालन करें।

छत्तीसगढ़ में इस समय मानसून की बारिश ने कृषि कार्यों में गति तो दी है, लेकिन जनजीवन पर असर भी साफ नजर आ रहा है। ऐसे में नागरिकों को सावधानी और सतर्कता बरतनी बेहद जरूरी है।

Youthwings