CG Assembly Special Session: 18 नवंबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र, पुराने भवन में होगी आखिरी कार्यवाही
CG Assembly Special Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा में 18 नवंबर को एक दिवसीय विशेष सत्र (Special Session) आयोजित किया जाएगा। यह सत्र राज्य के इतिहास में इसलिए खास होगा क्योंकि इसमें विधानसभा की 25 साल की संसदीय यात्रा पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
यह सत्र न सिर्फ राज्य की विधायी उपलब्धियों का साक्षी बनेगा, बल्कि यह पुराने विधानसभा भवन की अंतिम कार्यवाही भी होगी। यानी इस ऐतिहासिक दिन के बाद विधानसभा की कार्यवाही पूरी तरह नए भवन में स्थानांतरित हो जाएगी।
25 वर्षों की यात्रा पर चर्चा
विधानसभा सचिवालय के अनुसार, विशेष सत्र सुबह 11 बजे से शुरू होगा और पूरे दिन चलेगा। इसमें छत्तीसगढ़ के गठन के बाद से अब तक की विधानसभा की उपलब्धियों, नीतिगत निर्णयों और जनकल्याणकारी विधेयकों पर चर्चा होगी।
वरिष्ठ विधायक अपने अनुभव और संसदीय संस्मरण साझा करेंगे, जिससे नए सदस्यों को राज्य की राजनीतिक यात्रा को करीब से समझने का अवसर मिलेगा।
पुराने भवन को मिलेगी भावनात्मक विदाई
यह सत्र भावनात्मक भी रहेगा, क्योंकि 2000 में राज्य गठन के बाद से यहीं पर विधानसभा की तमाम ऐतिहासिक कार्यवाहियां हुई हैं। इस भवन ने 25 वर्षों के राजनीतिक और लोकतांत्रिक इतिहास को करीब से देखा है।
अब नए भवन में जाने से पहले विधायक और अधिकारी पुराने भवन को विदाई देंगे। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की विधानसभा एक नई शुरुआत की ओर कदम बढ़ाएगी।
नया विधानसभा भवन: आधुनिकता और परंपरा का संगम
नया विधानसभा भवन पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं से लैस है, जिसमें डिजिटल तकनीक, ऑडियो-वीडियो सिस्टम और ऊर्जा दक्षता से जुड़ी व्यवस्थाएं की गई हैं। इसे राज्य की नई पहचान और प्रगतिशील सोच के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है।
