ब्रिटेन का F-35B फाइटर जेट 10 दिन से त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पर फंसा, अब चुकाना पड़ सकता है 2 करोड़ का ‘पार्किंग बिल’

दुनिया का सबसे आधुनिक और महंगा फाइटर जेट, ब्रिटेन का F-35B, इन दिनों भारत में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। वजह? ये शक्तिशाली फाइटर जेट पिछले 10 दिनों से केरल के त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पर खड़ा है — वो भी टेक्निकल खराबी की वजह से। अब ये ‘पार्किंग’ ब्रिटेन की सरकार के लिए करीब 2 करोड़ रुपये की चपत लगाने वाली है।

हाईटेक जेट, लेकिन भारत में बना ‘ठहराव’ महंगा

ये कोई आम लड़ाकू विमान नहीं, बल्कि ब्रिटिश रॉयल नेवी का उन्नत फाइटर जेट है, जो HMS Prince of Wales एयरक्राफ्ट कैरियर से भारत आया था। हाल ही में यह जेट भारतीय नौसेना के साथ संयुक्त युद्धाभ्यास का हिस्सा बना था। लेकिन एक हाइड्रोलिक खराबी के चलते यह त्रिवेंद्रम के VIP बे में खड़ा रह गया।

एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, जेट के लिए रोजाना का पार्किंग चार्ज 15 से 20 लाख रुपये के बीच है। ऐसे में 10 दिनों में यह बिल 1.5 से 2 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। एयरपोर्ट प्रशासन का साफ कहना है कि कोई भी विमान हो, शुल्क तो देना ही पड़ेगा।

ब्रिटेन को मिला भारत का सहयोग, लेकिन उड़ान पर अब भी संशय

ब्रिटिश हाई कमीशन ने भारत सरकार का सहयोग के लिए आभार जताया है और उम्मीद जताई है कि जल्द ही जेट उड़ान भर सकेगा। इसके लिए ब्रिटेन और अमेरिका के इंजीनियरों की टीम जल्द ही भारत आने वाली है। यदि तकनीकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया, तो इस जेट को मालवाहक विमान से वापस ले जाने की योजना भी बनाई जा रही है।

इतिहास में पहली बार ऐसा मामला

यह पहली बार है जब अमेरिका में निर्मित F-35B फाइटर जेट किसी विदेशी जमीन पर इतने दिनों तक फंसा रहा है। यह जेट शॉर्ट टेक-ऑफ और वर्टिकल लैंडिंग (STOVL) के लिए जाना जाता है और इसे दुनिया के सबसे घातक और साइलेंट फाइटर जेट में गिना जाता है।

मेहमाननवाजी नहीं, अब भारी पड़ रही ‘पार्किंग’

भारत में यह F-35B जेट अब केवल ब्रिटेन की ताकत का प्रतीक नहीं, बल्कि ‘महंगी मेहमाननवाजी’ का उदाहरण बनता जा रहा है। एयरपोर्ट पर इसे सपोर्ट देने के लिए टेक्निकल सपोर्ट, सिक्योरिटी, ग्राउंड रिसोर्सेज जैसी तमाम सेवाएं लगाई गई हैं — जिनका खर्च ब्रिटेन को उठाना होगा।

अब सभी की नजरें इस पर हैं कि क्या यह हाईटेक फाइटर फिर से उड़ान भर पाएगा या इसे वापस ले जाने के लिए कोई वैकल्पिक इंतजाम करना पड़ेगा। फिलहाल, त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पर यह 15 टन का सुपरजेट चुपचाप खड़ा है, लेकिन चार्ज मीटर चालू है।

Youthwings