स्कूल बस को पीछे से बोलेरो ने मारी टक्कर, 12 बच्चे घायल

कोंडागांव: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। फरसगांव क्षेत्र के पासंगी पेट्रोल पंप के समीप एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने खड़ी स्कूल बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। यह बस शिशु मंदिर फरसगांव स्कूल की थी, जिसमें लगभग 20 बच्चे सवार थे।
हादसे में 12 बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं। इनमें से एक बच्चे की कमर और दूसरे के सीने में गंभीर चोट बताई जा रही है। सभी घायल बच्चों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।
स्थानीय पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बोलेरो वाहन और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है। घटना फरसगांव थाना क्षेत्र में हुई, और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।