हरिद्वार जा रहे BJP नेता की मां की अस्थियां चुराने पहुंचा चोर, रंगे हाथ पकड़ा गया!

इंदौर। इंदौर से हरिद्वार जा रही योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन में एक चोर ने अस्थियों से भरा झोला चुराने की कोशिश की, लेकिन बीजेपी नेता देवेंद्र ईनाणी के समय रहते जागने से उसकी कोशिश नाकाम हो गई। यह घटना शनिवार देर रात मुरैना और आगरा के बीच हुई।

भाजपा नेता देवेंद्र ईनाणी, जो इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के मीडिया प्रभारी हैं, अपने 8 परिजनों के साथ तीन दिवंगत परिजनों की अस्थियां लेकर हरिद्वार जा रहे थे। वे एस-1 कोच में यात्रा कर रहे थे। इस दौरान एक संदिग्ध चोर, जो एस-4 कोच से चढ़ा था, बोगियों में घूमते हुए चोरी की कोशिश करता रहा।

जब चोर एस-2 कोच में पहुंचा और वहां रखे अस्थियों से भरे झोले को उठाने लगा, तभी देवेंद्र ईनाणी की नींद खुल गई। उन्होंने तुरंत शोर मचाया, जिससे आसपास के यात्री जाग गए और चोर को मौके पर दबोच लिया। नाराज यात्रियों ने उसकी जमकर पिटाई की और रेलवे पुलिस को सूचना दी।

ईनाणी परिवार के मुताबिक, झोले में मां की अस्थियां और धार्मिक सामग्री रखी थी, जिसे हरिद्वार में गंगा में विसर्जित किया जाना था। यदि कुछ देर और हो जाती, तो चोर झोला लेकर फरार हो सकता था।

Youthwings