हाईवे बना स्टंट स्पॉट: काली गाड़ियों की रेस, लगा ट्रैफिक जाम…

बिलासपुर। बिलासपुर-रतनपुर नेशनल हाईवे (NH-130) अब रफ्तार के शौकीनों और इंटरनेट पर रील बनाने वालों का नया स्टूडियो बन गया है। चमचमाती महंगी गाड़ियों में सवार रईसजादे इस हाईवे को शूटिंग स्पॉट समझ बैठे हैं। नतीजा ये है कि तेज रफ्तार में रेस और स्टंट करते हुए ये युवा न सिर्फ अपनी बल्कि आम लोगों की जान को भी खतरे में डाल रहे हैं। यही नहीं, पूरी हेकड़ी से इन करतूतों को सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर रहे हैं।
इनमें से एक युवक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक रील पोस्ट की, जिसमें वह और उसके साथी हाईवे पर तेज रफ्तार से गाड़ियों की रेस लगाते और स्टंट करते नजर आए। वीडियो वायरल होते ही आम लोगों में गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने ट्रैफिक नियमों की इस तरह खुलेआम धज्जियां उड़ाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी।
ट्रैफिक नियमों की खुलेआम अनदेखी
रील वायरल होने के बाद युवक ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल ही बंद कर दी, लेकिन सवाल अब भी वहीं है—क्या कानून सिर्फ आम लोगों के लिए है? हाईवे पर स्टंट करते इन ‘हाईवे हूलिगन्स’ पर अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई? कुछ समय पहले जब एक डीएसपी की पत्नी ने सरकारी गाड़ी पर खड़े होकर जन्मदिन मनाया था, तो उस पर जुर्माना लगाया गया। फिर इस मामले में पुलिस की चुप्पी आखिर क्यों?
पुलिस की चुप्पी पर जनता नाराज़
बिलासपुर पुलिस की खामोशी अब लोगों की नाराजगी का कारण बनती जा रही है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या पुलिस रसूख देखकर कार्रवाई करती है? क्या ये घटनाएं पुलिस की नजर से ओझल हैं या फिर जानबूझकर अनदेखी की जा रही है? कानून व्यवस्था और ट्रैफिक नियमों का इस तरह से मजाक उड़ाना सीधे तौर पर आम जनता की सुरक्षा को चुनौती देना है।
नया ट्रेंड: गाड़ी खरीदो, स्टंट करो, रील बनाओ
शहर में अब एक नया ट्रेंड उभर रहा है—गाड़ी खरीदते ही सड़क पर स्टंट करना और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना। इन युवाओं के लिए न तो कानून का डर है, न ही सड़क पर चल रहे दूसरे लोगों की जिंदगी की कोई कीमत। हाईवे पर बेतहाशा रफ्तार से चलती गाड़ियां और उनमें बैठे युवक केवल लाइक्स और व्यूज के लिए यह सब कर रहे हैं।