हाइवे पर तेज रफ्तार वाहन ने 16 गायों को कुचला, गौसेवकों का चक्काजाम…

बिलासपुर : रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे एक बार फिर गौवंशों के खून से लाल हो गया। लिमतरा सरगांव के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने 16 गायों को कुचल दिया, जिसमें से 15 की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है। यह घटना स्थानीय लोगों और गौसेवकों में भारी आक्रोश का कारण बनी।
चक्काजाम और विरोध प्रदर्शन
घटना से नाराज गौसेवकों ने मृत गायों की लाश को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। वे प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस व्यवस्था की मांग कर रहे हैं।
20 दिनों में तीसरी बड़ी दुर्घटना
जिले में गौवंशों की सड़क दुर्घटना में मौत की यह 20 दिनों में तीसरी बड़ी घटना है। इससे पहले रतनपुर, चकरभाठा, सिलपहरी-कराड़ और ढेका के बीच हुई एक बड़ी दुर्घटना में 50 से अधिक गौवंशों की मौत हो चुकी है। लगातार हो रही इन घटनाओं से स्थानीय लोग और गौसेवा से जुड़े संगठन बेहद चिंतित हैं।
प्रशासन ने की थी सख्ती, फिर भी हादसे नहीं थमे
चौंकाने वाली बात यह है कि एक दिन पहले ही प्रशासन ने गौवंशों की लगातार हो रही मौतों को देखते हुए धारा 163 को जिले में प्रभावशील किया था। इस आदेश के तहत अब अगर मवेशी खुले में सड़क पर छोड़े जाते हैं और वे हादसे का शिकार होते हैं, तो इसके लिए पशु मालिक जिम्मेदार माने जाएंगे। साथ ही उन पर जुर्माना और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।