बीजापुर मुठभेड़ : एक करोड़ का इनामी नक्सली ढेर, फायरिंग अभी भी जारी

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस कार्रवाई में मोस्ट वांटेड नक्सली नेता नरसिम्हाचलम उर्फ गौतम उर्फ सुधाकर मारा गया है, जिस पर सरकार ने एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
अभी भी रुक-रुक कर फायरिंग जारी:
मिली खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने नेशनल पार्क क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी को देखते हुए संयुक्त अभियान चलाया। जैसे ही जवान जंगल क्षेत्र में पहुंचे, नक्सलियों ने भारी गोलीबारी शुरू कर दी। जवाब में जवानों ने भी मुंहतोड़ कार्रवाई की। दोनों ओर से फायरिंग अभी भी रुक-रुक कर जारी है।
छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में सक्रिय था नरसिम्हाचलम:
मारे गए नक्सली नरसिम्हाचलम की पहचान माओवादियों की केंद्रीय कमेटी (CC) के सक्रिय सदस्य के रूप में हुई है। वह लंबे समय से छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में सक्रिय था। नरसिम्हाचलम मूलतः आंध्र प्रदेश के चिंतापालुदी इलाके का निवासी था। मुठभेड़ के बाद जवानों ने घटनास्थल से ऑटोमेटिक हथियार, भारी मात्रा में विस्फोटक, गोला-बारूद और अन्य माओवादी सामग्री बरामद की है।
नक्सली संगठन को एक और बड़ा झटका:
गौरतलब है कि इससे पहले, 21 मई को भी सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता पाई थी जब देशभर में नक्सली संगठन का संचालन कर रहा एक करोड़ का इनामी नक्सल चीफ नम्बाला केशव राव उर्फ बशव राजू उर्फ गगन्ना एक मुठभेड़ में मारा गया था।