पाकिस्तान में आतंकियों पर बड़ी कार्रवाई, 45 TTP आतंकी ढेर, 19 सैनिक भी मारे गए
terrorists killed
दुनिया भर में आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोपों से घिरा पाकिस्तान अब अपनी छवि सुधारने की कोशिश कर रहा है। इसी कवायद के तहत पाकिस्तानी सेना ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया और 45 आतंकियों को मार गिराने का दावा किया है। इस दौरान पाकिस्तान के 19 सैनिक भी मारे गए।
खैबर पख्तूनख्वा में तीन जगह मुठभेड़
पाकिस्तानी सेना के मुताबिक 10 से 13 सितंबर तक खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के तीन अलग-अलग इलाकों में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। सेना ने बताया कि इस दौरान 45 टीटीपी आतंकी ढेर हुए, जबकि पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के 19 जवान भी शहीद हो गए।
शहबाज शरीफ का बयान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सेना प्रमुख असीम मुनीर के साथ बन्नू का दौरा किया और हाई लेवल मीटिंग की। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान आतंकवाद का पूरी ताकत से मुकाबला करता रहेगा। देश से आतंकवाद की जड़ खत्म करने के लिए किसी भी हद तक जाया जाएगा।”
दुनिया को दिखाने की कोशिश?
विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान पर लंबे समय से आतंकियों को पनाह देने का आरोप लगता रहा है। भारत ने कई बार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर यह मुद्दा उठाया है। पहलगाम हमले और अन्य घटनाओं के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कड़ा रुख अपनाया था।
अब माना जा रहा है कि पाकिस्तान इस सैन्य अभियान के जरिए दुनिया को यह दिखाना चाहता है कि वह आतंकवाद के खिलाफ सख्त है और अपनी छवि को सुधारने की कोशिश कर रहा है।
