भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य गिरफ्तार: ED दफ्तर में बड़े प्रदर्शन की तैयारी में कांग्रेस, दोपहर में राजीव गांधी चौक पर पुतला दहन करेंगे कार्यकर्ता

रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बीच, कांग्रेस कार्यकर्ता ईडी की गाड़ी को रोककर उन्हें गिरफ्तार होने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं। रायपुर के कांग्रेस कार्यकर्ता ईडी दफ्तर पहुंचेंगे, ईडी दफ्तर के बाहर भी गिरफ्तारी का विरोध होगा। ईडी की टीम ने भूपेश बघेल के घर भी छापा मारा है। कांग्रेस ने इस कार्रवाई के विरोध में आज दोपहर 2:30 बजे राजीव गांधी चौक पर पुतला दहन करने का ऐलान किया है।
जन्मदिन पर सरकार का तोहफा: भूपेश बघेल
ईडी की इस दबिश के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने अपने ट्वीट में लिखा कि मोदी और शाह जी ने जन्मदिन पर ऐसा तोहफा दिया है, जो शायद दुनिया के किसी लोकतंत्र में कोई नहीं देता। उन्होंने कहा कि उनके जन्मदिन पर उनके सलाहकार और दो ओएसडी के घरों पर ईडी ने छापेमारी की थी, और अब उनके बेटे चैतन्य के जन्मदिन पर उनके घर पर ईडी की टीम छापे मार रही है।
डबल इंजन सरकार ने विपक्ष का गला घोटने का काम किया: दीपक बैज
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष दीपक बैज ने सोशल मीडिया पर कड़ा हमला बोलते हुए लिखा कि डबल इंजन सरकार ने विपक्ष का गला घोटने का काम किया है। उन्होंने बताया कि आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर ईडी की टीम भेजी गई है। बैज ने आरोप लगाया कि ईओडब्ल्यू (EOW) को अब तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है, फिर भी सरकारी दबाव और हथकंडे जारी रखे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सब बदलावपुर की राजनीति को दबाने की कोशिश है।
सचिन पायलट ने सरकार पर लगाया आरोप :
इसी बीच, कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने भी पूर्व मुख्यमंत्री के घर पर ईडी की कार्रवाई को लेकर चिंता जताई। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या केंद्रीय एजेंसाओं का उपयोग जनप्रतिनिधियों की आवाज दबाने के लिए किया जा रहा है। पायलट ने कहा कि विपक्ष का कर्तव्य है कि वह सरकार से जवाब मांगे और भाजपा की छत्तीसगढ़ सरकार की विफलताओं तथा सत्ता के दुरुपयोग पर सवाल उठाए। ऐसे में हमारे नेताओं को लगातार निशाना बनाया जाना बेहद चिंताजनक है।