Bhupesh Baghel का बड़ा बयान – “मुझसे उम्मीद है कि मैं भाजपा में जाऊं, लेकिन मैं हेमंत बिस्वा सरमा नहीं हूं”

Bhupesh Baghel's big statement

Bhupesh Baghel's big statement

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री Bhupesh Baghel ने देशभर में चर्चित वोट चोरी मामले पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने तथ्यों और आंकड़ों के साथ सच उजागर किया है, जिससे लोगों का विश्वास चुनाव प्रक्रिया पर से उठ रहा है। बघेल ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में भी कई सीटों पर वोट चोरी हुई है। उन्होंने कहा, “कांकेर सीट हम 1800 वोटों से हारे, विधानसभा और लोकसभा दोनों चुनावों में गड़बड़ियां हुईं। कांकेर, पत्थलगांव और अंबिकापुर में चोरी के वोट से सरकार बनी है।”

उन्होंने निर्वाचन आयोग पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह भाजपा का “आनुषंगिक संगठन” बन चुका है। “यहां दाल में काला नहीं, पूरी दाल काली है।” बघेल का कहना है कि ईवीएम की जांच होने पर हेरफेर के तरीके सामने आएंगे।

पीएम मोदी और भाजपा पर हमला
बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा का तरीका है— बहुसंख्यकों को अपने पक्ष में लाना और अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित करना। उन्होंने आरोप लगाया कि मुसलमान, ईसाई और आदिवासियों को वोट बैंक की राजनीति के लिए टारगेट किया जा रहा है। नेहरू पर भाजपा नेताओं के हमलों पर बघेल ने कहा, “नेहरू आज भी प्रासंगिक हैं, तभी भाजपा और RSS उन्हें लगातार कोसते हैं।”

“मैं हेमंत बिस्वा सरमा नहीं हूं”
ईडी और सीबीआई की कार्रवाइयों को राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित बताते हुए बघेल ने कहा, “मुझसे उम्मीद की जा रही है कि मैं भाजपा में चला जाऊं, लेकिन मैं डरने वालों में से नहीं हूं, मैं हेमंत बिस्वा सरमा थोड़ी हूं।”

महादेव सट्टा ऐप और प्रशासन पर सवाल
बघेल ने आरोप लगाया कि महादेव सट्टा ऐप अब भी चल रहा है और प्रोटेक्शन मनी अब भाजपा नेताओं तक पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं की स्थिति यह है कि अधिकारी उन्हें अपने चेंबर से बाहर निकाल देते हैं।

देश के सम्मान पर बयान
बघेल ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से मोदी की आलोचना हो तो वह अलग बात है, लेकिन भारत या प्रधानमंत्री का अपमान किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Youthwings