Bhupesh Baghel Son Arrested: शराब घोटाले में बेटे की गिरफ्तारी के बाद आज ईडी दफ्तर जाएंगे भूपेश बघेल, चैतन्य से करेंगे मुलाकात

Bhupesh Baghel Son Arrested

Bhupesh Baghel Son Arrested

रायपुर। Bhupesh Baghel Son Arrested: छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई लगातार जारी है। इस मामले में ईडी ने हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद चैतन्य को रायपुर की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पांच दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया गया। अब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद शुक्रवार को दोपहर 1 बजे ईडी कार्यालय पहुंचकर अपने बेटे से मुलाकात करेंगे।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए लिखा— “कल दोपहर 01:00 बजे बेटा चैतन्य से मिलने ED कार्यालय जाऊंगा।” इस बयान के साथ राजनीतिक हलकों में भी चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

गौरतलब है कि ईडी की टीम ने शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे भिलाई में स्थित भूपेश बघेल के निवास पर छापेमारी की थी। करीब आठ अधिकारियों की टीम दो गाड़ियों में पहुंची और घंटों तक तलाशी अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान चैतन्य बघेल को हिरासत में लिया गया और फिर रायपुर लाकर विशेष न्यायाधीश डमरूधर चौहान की अदालत में पेश किया गया।

चौंकाने वाली बात यह रही कि जिस दिन चैतन्य की गिरफ्तारी हुई, उसी दिन उनका जन्मदिन भी था। अदालत ने सुनवाई के बाद उन्हें पांच दिन की ईडी रिमांड पर भेजा, जिसके तहत उनसे शराब घोटाले से जुड़ी पूछताछ की जा रही है।

ईडी सूत्रों के अनुसार, चैतन्य बघेल को अब आगामी 22 जुलाई को शाम 4 बजे विशेष अदालत में दोबारा पेश किया जाएगा। इस दौरान ईडी आगे की रिमांड की मांग कर सकती है या फिर अब तक की पूछताछ के आधार पर कोई बड़ा खुलासा भी हो सकता है।

छत्तीसगढ़ की राजनीति में इस मामले ने हलचल मचा दी है। कांग्रेस इसे बदले की राजनीति बता रही है, वहीं भाजपा इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करार दे रही है। अब देखना होगा कि भूपेश बघेल की ईडी कार्यालय में अपने बेटे से मुलाकात के बाद सियासी बयानबाज़ी किस मोड़ पर जाती है।

Youthwings