Bhupesh Baghel on Vote Fraud: छत्तीसगढ़ में भी वोट चोरी का आरोप, भूपेश बघेल बोले- शहरी इलाकों में सबसे ज़्यादा गड़बड़ी, कुरुद विधानसभा पर उठाए सवाल

Bhupesh Baghel on Vote Fraud

Bhupesh Baghel on Vote Fraud

रायपुर। Bhupesh Baghel on Vote Fraud: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में कथित “वोट चोरी” को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य में भी मतदान प्रक्रिया में भारी गड़बड़ी हुई है और यह बात अब साफ तौर पर सामने आ रही है। भूपेश बघेल ने दावा किया कि खासकर शहरी क्षेत्रों में फर्जी वोटिंग के मामले बड़ी संख्या में सामने आए हैं और उन्होंने इसके लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है।

बघेल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बातों का समर्थन करते हुए कहा कि राहुल ने जो 5 बिंदुओं में वोट चोरी की बात कही है, वह पूरी तरह से सही है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के कुरुद विधानसभा क्षेत्र का उदाहरण देते हुए बताया कि यहां के लगभग 250 वोटर अभनपुर या रायपुर में निवास करते हैं, लेकिन उनके नाम दोनों जगह मतदाता सूची में दर्ज हैं। यानी यहां दोहरी वोटिंग की आशंका जताई जा रही है।

एक ही क्वार्टर में 86 वोटर, एक ही घर से 150 मतदाता!

बघेल ने बिलासपुर और भिलाई के मामलों को भी उजागर किया। उन्होंने बताया कि बिलासपुर के एक ही मकान में 150 मतदाताओं के नाम दर्ज पाए गए थे, जबकि भिलाई के एक क्वार्टर में 86 लोगों के नाम मतदाता सूची में दर्ज थे। उन्होंने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसे मामलों से चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठते हैं।

राहुल गांधी के आरोपों को बताया सही

पूर्व सीएम ने दोहराया कि राहुल गांधी ने देशभर में वोट चोरी को लेकर जो बातें कही हैं, वह छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव में बड़े पैमाने पर फर्जी मतदान हुआ है और कई मतदाताओं ने एक से ज्यादा जगह पर वोट डाला है।

भूपेश बघेल के इन आरोपों से छत्तीसगढ़ की सियासत में एक बार फिर गर्मी आ गई है। अब देखना होगा कि चुनाव आयोग इन गंभीर आरोपों पर क्या कदम उठाता है।

Youthwings