Bhupesh Baghel News: भूपेश बघेल को गिरफ्तारी का डर, सुप्रीम कोर्ट में पिता-पुत्र की तीन याचिकाओं पर आज सुनवाई

Bhupesh Baghel News
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री Bhupesh Baghel पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। इसी आशंका के चलते उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में ईडी और सीबीआई के खिलाफ अधिकारों के दुरुपयोग को रोकने और अग्रिम जमानत के लिए याचिकाएं दायर की हैं। वहीं, उनके पुत्र चैतन्य बघेल ने भी अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए जमानत की मांग की है। इन तीनों याचिकाओं पर आज, सोमवार 4 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट की डबल बेंच सुनवाई करेगी।
चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी और आरोप
हाल ही में ईडी ने शराब घोटाला मामले में चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया था। ईडी ने प्रेस नोट जारी कर दावा किया कि उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग और मनी लेयरिंग के आरोपों में पकड़ा गया है। एजेंसी का कहना है कि इस घोटाले के कई आरोपियों ने चैतन्य बघेल की संलिप्तता बताई है। फिलहाल चैतन्य रायपुर सेंट्रल जेल में न्यायिक अभिरक्षा में हैं।
भूपेश बघेल की दो याचिकाएँ
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुप्रीम कोर्ट में दो याचिकाएँ दायर की हैं। इनमें उन्होंने ईडी और सीबीआई द्वारा कानून के दुरुपयोग को रोकने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि दोनों एजेंसियां राजनीतिक दबाव में कार्रवाई कर रही हैं। भले ही अभी तक ईडी या सीबीआई ने उनके खिलाफ औपचारिक गिरफ्तारी नहीं की है, लेकिन तीन बार उनके आवास पर छापेमारी की जा चुकी है।
पृष्ठभूमि
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कोल, डीएमएफ, दवा, पीएससी और शराब घोटालों को लेकर ईडी और सीबीआई लंबे समय से सक्रिय हैं और जांच जारी है। इसी सिलसिले में चैतन्य की गिरफ्तारी हुई, जबकि भूपेश बघेल खुद को गिरफ्तारी से बचाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं।
अब निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर टिकी हैं, जहां पिता-पुत्र की याचिकाओं पर आज सुनवाई होगी।