Bhupesh Baghel ED Raid: छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई से सियासी भूचाल, भूपेश बघेल के बेटे की गिरफ्तारी पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

Bhupesh Baghel ED Raid

Bhupesh Baghel ED Raid

Bhupesh Baghel ED Raid: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सियासी तापमान अपने चरम पर है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने खुला विरोध दर्ज कराने की तैयारी कर ली है। आज पार्टी प्रेस वार्ता कर केंद्र सरकार और ईडी के खिलाफ तीखा हमला बोलने जा रही है। उधर, भाजपा इस पूरे मामले को घोटाले की सच्चाई सामने आने की प्रक्रिया बता रही है।

चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी से मचा सियासी बवाल

18 जुलाई को ईडी ने भिलाई स्थित चैतन्य बघेल के आवास पर छापा मारा था। यह कार्रवाई 2161 करोड़ रुपये के कथित शराब घोटाले की जांच के सिलसिले में की गई थी। करीब सात घंटे तक चली इस छापेमारी के बाद ईडी ने चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने उन्हें पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया है। ईडी की नजर इस मामले से जुड़े कई अन्य लोगों पर भी है।

कांग्रेस ने ईडी पर लगाए ‘राजनीतिक एजेंडे’ के आरोप

चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने इसे भाजपा प्रायोजित बदले की कार्रवाई करार दिया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा, कांग्रेस के विरोध प्रदर्शनों और जन समर्थन से घबराई हुई है। इसलिए अब वह ईडी जैसी एजेंसियों का राजनीतिक इस्तेमाल कर रही है।

आज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में वरिष्ठ नेताओं और विधायकों की बैठक करेगी, जिसके बाद एक प्रेस वार्ता आयोजित की जाएगी। इस प्रेस वार्ता को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत और पीसीसी प्रमुख दीपक बैज संबोधित करेंगे। इसके अलावा, कांग्रेस आज प्रदेशभर में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन भी करने जा रही है।

भाजपा का पलटवार – ‘घोटालेबाज नहीं बचेंगे’

कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बस्तर से भाजपा सांसद महेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस के पास घोटालों का जवाब नहीं है, इसलिए वह ईडी पर सवाल उठा रही है। उन्होंने कहा, “जब सत्ता में थे तब ईडी-सीबीआई को सम्मानित एजेंसी कहते थे, अब खुद पर आंच आई तो इन्हीं संस्थाओं को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। जो लोग जनता का पैसा खा गए हैं, अब वो जेल जाएंगे।”

आने वाले दिनों में बढ़ेगा राजनीतिक तनाव

ईडी की इस कार्रवाई के बाद छत्तीसगढ़ में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। जहां कांग्रेस इसे राजनीति से प्रेरित प्रतिशोध बता रही है, वहीं भाजपा इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया मान रही है।

अब सबकी नजरें आज होने वाली कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस और उसके बाद की रणनीति पर टिकी हैं। जिस तरह से कांग्रेस इस मुद्दे को राजनीतिक रंग दे रही है और भाजपा खुलकर इसका समर्थन कर रही है, उससे साफ है कि आने वाले दिनों में राज्य की राजनीति और गरमाने वाली है।

Youthwings