‘गला काट दो… फिर भी जय श्रीराम नहीं!’ टीएमसी कार्यकर्ता पर भड़के शुभेंदु अधिकारी…

पश्चिम बंगाल की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। विपक्ष के नेता और बीजेपी विधायक शुभेंदु अधिकारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक टीएमसी कार्यकर्ता से उलझते नजर आ रहे हैं। यह घटना हुगली जिले के पुरशुरा विधानसभा क्षेत्र के राधानगर इलाके की है, जहां शुभेंदु अधिकारी ‘कन्या सुरक्षा यात्रा’ के तहत पहुंचे थे।
यात्रा के दौरान, जैसे ही शुभेंदु अधिकारी की गाड़ी वहां से गुजर रही थी, टीएमसी कार्यकर्ता शेख मोईदुल ने जोर-जोर से ‘जय बांग्ला‘ के नारे लगाने शुरू कर दिए। यह सुनकर शुभेंदु अपना आपा खो बैठे और तुरंत अपनी गाड़ी से उतरकर उस कार्यकर्ता के पास पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाया और मोईदुल से भी वही नारा लगाने को कहा।
शेख मोईदुल ने इसका विरोध करते हुए साफ कहा, “गला काट दोगे, तब भी जय श्रीराम नहीं बोलूंगा।” जवाब में शुभेंदु अधिकारी ने कथित तौर पर उसे ‘जिंदा खाल खिंचवा देने‘ की धमकी दी। मोईदुल का आरोप है कि अधिकारी के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें डंडों से मारा, जिससे वह गिर पड़े और उन्हें हाथ में चोट आई।
टीएमसी ने इस घटना का डेढ़ मिनट का वीडियो अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया है, जिसमें लिखा गया है:
“बीजेपी को अंदर तक झकझोर देने के लिए सिर्फ दो शब्द काफी हैं – जय बांग्ला!”
विवाद तब और बढ़ गया जब शुभेंदु अधिकारी ने कथित तौर पर मोईदुल को ‘रोहिंग्या‘ कह दिया। वीडियो में दोनों के बीच तीखी बहस और हाथापाई जैसा माहौल देखा जा सकता है।
शेख मोईदुल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह टीएमसी का सक्रिय कार्यकर्ता है और पहले एक विधायक का ड्राइवर रह चुका है। उसने बताया कि वह बीजेपी शासित राज्यों में प्रवासी मजदूरों के साथ हो रहे अत्याचारों से आहत है और उसी के विरोध में ‘जय बांग्ला’ का नारा लगा रहा था।
क्या है ‘जय बांग्ला’ का नारा?
‘जय बांग्ला’ का नारा बंगाल की सांस्कृतिक और भाषाई पहचान से जुड़ा है। 2021 में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के मौके पर लोगों से आग्रह किया था कि वे फोन पर ‘हैलो’ की जगह ‘जय बांग्ला’ कहें। तब से यह नारा बीजेपी के ‘जय श्रीराम’ के जवाब के रूप में लोकप्रिय हो गया है।
यह घटना बंगाल की राजनीति में बढ़ते ध्रुवीकरण और सांप्रदायिक तनाव का एक और उदाहरण बन गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो अब तूल पकड़ता जा रहा है।