BCCI ने 2024-25 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट किया जारी: रोहित-विराट A+ में बरकरार, श्रेयस-ईशान की हुई वापसी

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने 2024-25 के लिए खिलाड़ियों की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है, और इस बार भी रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को सबसे ऊंचे A+ ग्रेड में जगह मिली है। ये खिलाड़ी सालाना ₹7 करोड़ कमाएंगे।
नीतीश रेड्डी समेत 4 नए खिलाड़ियों को पहली बार मिला बीसीसीआई का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने 2024-25 के लिए खिलाड़ियों की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है, और इस बार भी रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को सबसे ऊंचे A+ ग्रेड में जगह मिली है। ये खिलाड़ी सालाना ₹7 करोड़ कमाएंगे।
वापसी की कहानी: श्रेयस और ईशान की एंट्री
पिछले साल अनुशासन के मुद्दों और घरेलू क्रिकेट से दूरी के चलते बाहर किए गए श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की इस साल वापसी हुई है।
-
श्रेयस को ग्रेड B (₹3 करोड़) में
-
ईशान को ग्रेड C (₹1 करोड़) में जगह मिली है।
BCCI ने ये संकेत दिया है कि फिटनेस और घरेलू क्रिकेट में भागीदारी अब अनदेखी नहीं की जाएगी।
टॉप पोजीशन पर कौन-कौन?
🔹 A+ ग्रेड (₹7 करोड़):
रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा
🔹 A ग्रेड (₹5 करोड़):
सिराज, शुभमन, केएल राहुल, हार्दिक, पंत, शमी
🔹 B ग्रेड (₹3 करोड़):
सूर्यकुमार, कुलदीप, अक्षर, यशस्वी, श्रेयस
🔹 C ग्रेड (₹1 करोड़):
रिंकू, तिलक, ईशान, सैमसन, रजत पाटीदार, सरफराज, अर्शदीप, शिवम दुबे, मुकेश कुमार और अन्य
नए चेहरे, नई उम्मीदें!
चार खिलाड़ियों को पहली बार मिला कॉन्ट्रैक्ट:
नीतीश रेड्डी
हर्षित राणा
अभिषेक शर्मा
वरुण चक्रवर्ती
इन सभी को ग्रेड C में जगह दी गई है — यानी सालाना ₹1 करोड़ की सीधी एंट्री!
नया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट BCCI का साफ़ संदेश है कि डिसिप्लिन, परफॉर्मेंस और टीम की जरूरत – इन तीनों पर बराबर नजर रहेगी।