प्लेन क्रैश : 27 की मौत, 170 से ज्यादा घायल, उड़ान भरने के 24 मिनट बाद हुआ हादसा

ढाका – बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में वायुसेना का एक ट्रेनर विमान माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की इमारत पर गिर गया। हादसे में 25 छात्रों, 1 शिक्षक और विमान के पायलट की मौत हो गई, जबकि 171 से अधिक लोग घायल हो गए हैं, जिनमें 78 की हालत गंभीर बताई जा रही है। विस्फोट इतना तेज था कि इलाके में आग और धुएं का गुबार छा गया। प्रशासन ने तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू किया। सरकार ने एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।

तकनीकी खराबी बनी हादसे की वजह

बांग्लादेश वायुसेना के अनुसार, विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद पायलट ने उसे आबादी से दूर ले जाने की कोशिश की, लेकिन वह स्कूल परिसर से टकरा गया। वायुसेना ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। डॉ. सईदुर रहमान, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी के विशेष सहायक ने बताया कि अब तक 20 शवों को उनके परिजनों को सौंपा जा चुका है।

24 मिनट बाद हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, F-7BGI ट्रेनर विमान ने दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरी और 1:30 बजे माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज पर आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान के गिरते ही आग लग गई और चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। स्कूल में पढ़ाई के दौरान छात्र और शिक्षक इसकी चपेट में आ गए।

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शोक की लहर

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने इस हादसे को राष्ट्रीय त्रासदी करार देते हुए कहा, “यह एक अपूरणीय क्षति है। बच्चों, शिक्षकों, अभिभावकों और वायुसेना के सदस्यों की मृत्यु ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है।” भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर गहरा शोक जताया और बांग्लादेश को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। अमेरिका और पाकिस्तान सहित कई देशों ने भी इस हादसे पर संवेदना व्यक्त की है। पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने बांग्लादेश के लोगों के प्रति संवेदना जताई।

Youthwings