Bangladesh Plane Crash: बांग्लादेश एयरफोर्स का विमान क्रैश, कॉलेज बिल्डिंग पर गिरा; एक की मौत, कई घायल

Bangladesh Plane Crash

Bangladesh Plane Crash

ढाका। Bangladesh Plane Crash: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। वायु सेना का एक ट्रेनिंग विमान माइलस्टोन कॉलेज की इमारत से टकराकर क्रैश हो गया। हादसा उत्तरा के दियाबारी इलाके में हुआ, जहां विमान टकराने के बाद तेज धमाके के साथ आग की लपटों में घिर गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि कई छात्रों और स्टाफ के घायल होने की खबर है। घायलों को तत्काल स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

माइलस्टोन कॉलेज परिसर में हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि वायुसेना का यह ट्रेनिंग विमान नियमित अभ्यास पर था, तभी वह अचानक नियंत्रण खो बैठा और कॉलेज की इमारत से जा टकराया। दुर्घटना के वक्त कॉलेज में सैकड़ों छात्र और कर्मचारी मौजूद थे। विमान के टकराते ही अफरा-तफरी मच गई। हादसे के तुरंत बाद इलाके में सेना के जवान और फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।

डिप्टी पुलिस कमिश्नर ने दी जानकारी

ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (DMP) के उत्तरा डिवीजन के डिप्टी कमिश्नर मोहिदुल इस्लाम ने बताया, “माइलस्टोन कॉलेज क्षेत्र में एक वायु सेना का ट्रेनिंग विमान क्रैश हो गया है। हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन तुरंत शुरू कर दिया गया है। स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है। अन्य जानकारी जल्द साझा की जाएगी।”

प्रत्यक्षदर्शियों ने बयां किया भयावह दृश्य

कॉलेज के एक भौतिकी के शिक्षक ने बताया कि हादसे के वक्त वे कॉलेज की दस मंजिला इमारत के पास खड़े थे। उन्होंने बताया कि जैसे ही विमान टकराया, आसपास धुआं और आग की लपटें फैल गईं। सभी शिक्षक और कर्मचारी छात्रों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए दौड़ पड़े। उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद एक घायल छात्र को बाहर निकाला और कई अन्य छात्रों को बुरी तरह जली हुई हालत में देखा।

सेना और फायर सर्विस ने संभाला मोर्चा

घटना के कुछ ही मिनटों बाद सेना के जवान मौके पर पहुंचे और तत्काल राहत कार्य शुरू किया। फायर सर्विस की टीम ने जलती हुई इमारत और विमान के मलबे को काबू में लिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सेना के जवान घायल छात्रों और एक टीचर को गोद में उठाकर रिक्शा और अन्य वाहनों से अस्पताल पहुंचा रहे थे।

हादसे के कारणों की जांच शुरू

बांग्लादेश वायु सेना और प्रशासन ने इस विमान हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रारंभिक रूप से यह माना जा रहा है कि तकनीकी खराबी के चलते विमान ने नियंत्रण खोया और यह हादसा हुआ। हालांकि, जांच रिपोर्ट आने के बाद ही असल वजह सामने आएगी।

इलाके में मचा हड़कंप

हादसे के बाद पूरे दियाबारी इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग और छात्र-छात्राएं डरे-सहमे हुए हैं। कॉलेज प्रबंधन ने अगली सूचना तक कक्षाएं स्थगित कर दी हैं। मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है, जबकि घायलों का इलाज चल रहा है।

यह घटना न केवल बांग्लादेश के रक्षा तंत्र के लिए चिंता का विषय है, बल्कि नागरिक सुरक्षा के लिहाज से भी कई सवाल खड़े करती है।

Youthwings