Bangladesh Hindu Violence: बांग्लादेश में डर के साए में हिंदू, एक और दुकानदार की निर्मम हत्या

Bangladesh Hindu Violence: बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा के मामलों को लेकर गंभीर चिंता बढ़ती जा रही है। हाल के दिनों में लगातार सामने आ रही घटनाओं के बीच एक और हिंदू दुकानदार की हत्या की खबर आई है। इन घटनाओं ने देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, 5 जनवरी 2026 की रात नरसिंग्दी जिले के पोलाश उपजिला स्थित चोर्सिंदूर बाज़ार में एक हिंदू दुकानदार मोनी चक्रवर्ती पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई। मोनी चक्रवर्ती, मदन चक्रवर्ती के बड़े बेटे बताए जा रहे हैं।

यह घटना इससे कुछ घंटे पहले हुई राणा प्रताप बैरागी नामक युवक की हत्या के बाद सामने आई है। दोनों घटनाओं ने स्थानीय हिंदू समुदाय में भय का माहौल पैदा कर दिया है।

लगातार बढ़ रही हिंसक घटनाएं

पिछले कुछ हफ्तों में बांग्लादेश के अलग-अलग इलाकों से हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा की कई घटनाएं सामने आई हैं। इनमें फैक्ट्री कर्मचारी दीपू चंद्र दास, युवक अमृत मंडल, मयमनसिंह जिले के बजेंद्र बिस्वास और कारोबारी खोकन दास की मौत के मामले शामिल हैं। रिपोर्टों के अनुसार, बीते तीन हफ्तों में यह छठी ऐसी घटना है, जिसमें किसी हिंदू युवक की जान गई है।

महिला के साथ अपराध का मामला

इसी बीच झेनैदाह जिले के कालिगंज क्षेत्र से एक हिंदू महिला के साथ गंभीर अपराध का मामला भी सामने आया है। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले की जांच जारी है।

इन सभी घटनाओं के चलते बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चिंता जताई जा रही है।

Youthwings